दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Shah Rukh Khan: 'जवान' की रिलीज से पहले शाहरुख खान के घर पुलिस तैनात, जानें क्या है मामला? - शाहरुख के खिलाफ हुआ प्रोटेस्ट

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. और उसके पहले ही शाहरुख के गले मुसीबत पड़ गई है, दरअसल उनके घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है, जानिए आखिर क्या है मामला...

Police outside the SRK House
शाहरुख के घर पुलिस तैनात

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 4:15 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 4:58 PM IST

मुंबई:शनिवार (26 अगस्त) दोपहर को मुंबई में शाहरुख खान के आलीशान आवास मन्नत के बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था, जब कई लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का समर्थन करने के लिए एक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए थे. Protestors का कहना है कि ये ऐप्स युवाओं को गुमराह और भ्रष्ट करते हैं और मशहूर हस्तियों को इनकी वकालत नहीं करनी चाहिए.

अनटच यूथ फाउंडेशन ने कहा कि वे जंगली रम्मी, जुप्पी और अन्य ऑनलाइन गेमिंग ऐप और पोर्टल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, शाहरुख इनका प्रमोशन कर रहे हैं. इसीलिए हम उनका विरोध कर रहे हैं, प्रदर्शनकारियों ने अपने ऑफिशियल बयान में कहा गया है, 'फेमस एक्टर-एक्ट्रेस इन विज्ञापनों में काम करते हुए समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा'.

दरअसल शाहरुख खान कई गेमिंग ऐप्स का प्रमोशन करते हैं. इसी के चलते कुछ सोशल ग्रुप उनके खिलाफ खड़े हो गए हैं और उन्होंने शाहरुख के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरु कर दिया. इसीलिए पुलिस शाहरुख के घर के बाहर तैनात है, उनकी फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में अभी कुछ ही दिन बाकी हैं. और उसके पहले शाहरुख इस मुसीबत में फंस गए हैं.

बता दें कि SRK A23 गेम्स के ब्रांड एंबेसडर हैं, जो एक ऑनलाइन रमी पोर्टल है. Advertisement में शाहरुख को गेमिंग ऐप का प्रमोशन करते हुए टैगलाइन 'चलो साथ खेलें' दोहराते हुए सुना जा सकता है. मन्नत के बाहर भारी भीड़ जमा होने के बाद, मौके पर मौजद पुलिस ने Protestors को इलाके से हटा दिया.

यह भी पढे़ं:

Last Updated : Aug 26, 2023, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details