दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

RIP K Viswanath : के. विश्वनाथ के निधन पर बॉलीवुड-साउथ के इन दिग्गज सितारों ने जताया शोक - के विश्वनाथ के निधन पर शोक

टॉलीवुड डायरेक्टर के. विश्वनाथ के निधन पर देश के प्रधानमंत्री समेत फिल्म सितारों ने शोक व्यक्त किया है. इसके लिए इन दिग्गजों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी और कमल हासन ने डायरेक्टर को याद करते हुए इमोशनल नोट लिखा है.

celebs mourn K Vishwanath demise
के. विश्वनाथ के निधन पर दिग्गज सितारों ने दी श्रद्धांजली

By

Published : Feb 3, 2023, 2:53 PM IST

हैदराबाद:टॉलीवुड के प्रसिद्ध डायरेक्टर के. विश्वनाथ का 92 साल के उम्र में निधन हो गया. उम्र संबंधी बीमारियों के चलते विश्वनाथ को गुरुवार (2 फरवरी) देर रात हैदराबाद के ओपोल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु पहले ही हो चुकी है. डायरेक्टर के निधन की खबर मिलते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी. टॉलीवुड और बॉलीवुड के सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया. वहीं, टॉलीवुड सेलेब्स चिरंजीवी, एसएस राजामौली, ब्रह्मानंदम, एमएम कीरावानी और कोटा श्रीनिवास राव सहित अन्य दिग्गज फिल्म डायरेक्टर्स और एक्टर्स के. विश्वनाथ के हैदराबाद स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली दी.

डायरेक्टर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'के. विश्वनाथ के निधन से दुखी हूं. वह एक बहुमुखी निर्देशक के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिनेमा जगत के दिग्गज थे. उनकी फिल्मों ने विभिन्न शैलियों को कवर किया और दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं. ओम शांति.'

उनकी कला अमर रहे- कमल हासन
सुपरस्टार चिरंजीवी, अनिल कपूर, जया प्रदा, जूनियर एनटीआर, कमल हासन, निर्देशक कृष और एआर रहमान जैसे कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और के विश्वनाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया. कमल हासन डायरेक्टर को याद करते हुए ट्विटर पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'के. विश्वनाथ गारू ने जीवन की नश्वरता और कला की अमरता को पूरी तरह से समझा, इसलिए उनकी कला को उनके जीवनकाल और शासनकाल के बाद भी मनाया जाएगा. उनकी कला अमर रहे.'

वह बहुत बुरा समय था-चिरंजीवी
चिरंजीवी ने के. विश्वनाथ को याद करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है, 'वह बहुत बुरा समय था, जब के. विश्वनाथ की मृत्यु की खबर मिली. उनकी महानता का वर्णन करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. शायद कोई और निर्देशक नहीं है जिसने संवेदनशील फिल्मों को भी ब्लॉकबस्टर बना दिया हो. वह एक महान निर्देशक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए तेलुगु राष्ट्र की ख्याति को विश्व स्तर पर पहुंचाया. उनके निर्देशन में मुझे 'शुभलेखा', 'स्वयंकृषि' और 'अपद्बंधवुडु' नाम की तीन फिल्मों में काम करने का मौका मिला. मेरा व्यक्तिगत रूप से उनके साथ एक गुरु-शिष्य का रिश्ता है. उससे भी बढ़कर, पिता और पुत्र के बीच का बंधन. उनके साथ बिताया गया समय मेरे लिए सबसे मूल्यवान है.'

के. विश्वनाथ जी आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया- अनिल कपूर
बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने डायरेक्टर के साथ की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'के. विश्वनाथ जी आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया. आपके साथ सेट पर होना मंदिर में होने जैसा था.' सिंगर एआर रहमान ने भी ट्विटर का सहारा लेते हुए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है, 'परंपरा, गर्मजोशी, दिल, संगीत, नृत्य, प्रेम- आपकी फिल्मों ने मेरे बचपन को मानवता भर दिया.'

साईं पल्लवी ने भी ट्विटर पर के. विश्वनाथ को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा है, 'जब आप खुद को कला के रूप में आत्मसमर्पण कर देंगे, तो कला आपको अपना बना लेगी. के. विश्वनाथ खुद कला हैं और मैं धन्य हूं कि मैं आपकी रचनाओं को देखते हुए बड़ी हुई हूं. आप हमेशा अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवित रहेंगे.'

जूनियर NTR ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, 'तेलुगू सिनेमा का यश पूरे महाद्वीप में फैलाने वालों में विश्वनाथ उच्च स्थान रखते हैं. उन्होंने 'शंकरभरण' और 'सागर संगम' जैसी कई अविश्वसनीय फिल्में दीं. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले.'

यह भी पढ़ें:K Viswanath Funeral : के. विश्वनाथ के अंतिम संस्कार में पहुंचे राजामौली-चिरंजीवी समेत कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details