हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिल्म इंडस्ट्री की तरफ भी खास लगाव है. पीएम मोदी को गाने-बजाने का भी खास शौक है और उन्हें कई जनसभा में अलग-अलग समुदाय के साथ उनके कल्चर को इन्जॉय करते देखा गया है. इसमें कोई शक नहीं हैं कि पीएम मोदी मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी है. अब हाल ही में उन्होंने एक गीत लिखा था. यह गीत आगामी नवरात्रि के लिए लिखा गया था. अब यह गीत रिलीज हो चुका है. इस गीत को सिंगर ध्वनि भानुशाली ने इसे गाया है. इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं और उन्होंने इसे आज 14 अक्टूबर को रिलीज किया है. इस गीत को सुनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना रिएक्शन दिया है. इस गीत को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर पीएम मोदी ने इस गीत के मेकर्स और सिंगर को धन्यवाद कहा है.
जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जेजस्ट इसे रिलीज किया है. जैकी भगनानी ने बताया है कि यह गीत नवरात्रि को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह गाना एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरित होकर बनाया है. इस टाइटल है गरबो जो कि पीएम मोदी ने इस लिखा कविता में लिखा था. बता दें, यह गाना भारत की कई संस्कृतियों को जोड़ता है. तनीष्क बाग्ची ने इसे संगीत दिया है.