दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: PM मोदी का लिखा 'गरबो' गीत हुआ रिलीज, प्रधानमंत्री ने खुद शेयर कर जताया मेकर्स का आभार - Garbo song

WATCH: पीएम मोदी की एक कविता से लिया गया गरबो शब्द से एक गीत तैयार किया गया है, जो कि नवरात्रि स्पेशल है. आज 14 अक्टूबर को यह रिलीज हो चुका है. पीएम मोदी ने इसपर आभार

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 1:34 PM IST

हैदराबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिल्म इंडस्ट्री की तरफ भी खास लगाव है. पीएम मोदी को गाने-बजाने का भी खास शौक है और उन्हें कई जनसभा में अलग-अलग समुदाय के साथ उनके कल्चर को इन्जॉय करते देखा गया है. इसमें कोई शक नहीं हैं कि पीएम मोदी मल्टी टैलेंटेड पर्सनैलिटी है. अब हाल ही में उन्होंने एक गीत लिखा था. यह गीत आगामी नवरात्रि के लिए लिखा गया था. अब यह गीत रिलीज हो चुका है. इस गीत को सिंगर ध्वनि भानुशाली ने इसे गाया है. इस गीत के निर्माता जैकी भगनानी हैं और उन्होंने इसे आज 14 अक्टूबर को रिलीज किया है. इस गीत को सुनने के बाद नरेंद्र मोदी ने अपना रिएक्शन दिया है. इस गीत को अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर पीएम मोदी ने इस गीत के मेकर्स और सिंगर को धन्यवाद कहा है.

जैकी भगनानी के म्यूजिक लेबल जेजस्ट इसे रिलीज किया है. जैकी भगनानी ने बताया है कि यह गीत नवरात्रि को ध्यान में रखकर बनाया गया है. यह गाना एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक कविता से प्रेरित होकर बनाया है. इस टाइटल है गरबो जो कि पीएम मोदी ने इस लिखा कविता में लिखा था. बता दें, यह गाना भारत की कई संस्कृतियों को जोड़ता है. तनीष्क बाग्ची ने इसे संगीत दिया है.

पीएम मोदी ने किया धन्यवाद

वहीं, पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इस गाने को शेयर कर मेकर्स का आभार जताया है. पीएम मोदी ने लिखा है, ध्वनि विनोद, तनिष्क बाग्ची, और जेज्सट म्यूजिक की पूरी टीम को इस खूबसूरत गाने के लिए धन्यवाद, मैं इसे सालों पहले लिखा था, इसने पिछली कई यादें ताजा कर दीं, मैंने कई सालों से नहीं लिखा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों में मैं एक नया गरबा लिखने में कामयाब रहा, जिसे मैं नवरात्रि के दौरान साझा करूंगा.

ये भी पढे़ं : IND Vs PAK : बॉलीवुड स्टार्स पर छाया भारत-पाक मैच का खुमार, एक ने पोस्ट कर लिखा, आज नंबर उपलब्ध नहीं है
Last Updated : Oct 14, 2023, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details