WATCH : राम मंदिर उद्घाटन से पहले पीएम मोदी को आई लता मंगेशकर की याद, शेयर किया स्वर कोकिला का आखिरी भजन - श्री रामार्पण
WATCH : पीएम मोदी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पांच दिन पहले दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद आई है. ऐसे में पीएम मोदी ने लता दी द्वारा गया गया आखिरी भजन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आप भी सुनिए.
मुंबई : आगामी 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की राम नगरी में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. राम भक्तों के लिए 22 जनवरी का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है. घर-घर में राम के स्वागत की तैयारी हो रही है. इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले दिवंगत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया है. इस बाबत पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लता जी का आखिरी धार्मिक भजन शेयर किया है.
लता दी को मिस करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लता जी की याद में एक्स पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'देश राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रहा है और यहां सबसे ज्यादा जिसकी कमी खलेगी वह हैं लता दीदी, उनके द्वारा गाया गया आखिरी श्वोक यहां शेयर कर रहा हूं, उनके परिवार ने मुझे बताया कि लता दी गाया गया उनका यह आखिरी धार्मिका श्लोक था'. आपको बता दें कि लता जी द्वारा गाया गया आखिरी श्लोक 'श्री रामार्पण' है, जिसमें लता जी मधुर आवाज सुनकर कोई भी मंत्रमुग्ध हो जाए.
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में आएंगे बी-टाउन स्टार्स
बीती 16 जनवरी को बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को उनके स्टार क्रिकेटर हसबैंड विराट कोहली के साथ राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता मिला है. वहीं, इस स्टार कपल के अलावा, रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, रणदीप हुड्डा, कंगना रनौत, साउथ स्टार धनुष, राम चरण समेत कई स्टार्स को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का गवाह का न्योता मिला है. अब यह सभी स्टार्स राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं.