दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi Meets Bomman Bellie : पीएम मोदी ने की The Elephant Whisperers कपल बोमन-बेली से मुलाकात, देखें तस्वीरें - पीएम मोदी कपल बोमन बेली मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द एलीफैंट व्हिस्परर्स कपल बोमन-बेली से मुलाकात की है. पीएम के साथ कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 3:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2023, 4:10 PM IST

मुंबई:देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ऑस्कर विजेता शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' कपल बोमन-बेली से मुलाकात की है. तस्वीरों में पीएम मोदी दो अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में उन्हें जोड़े के साथ बातचीत करते हुए एक सफेद कुर्ता पायजामा और काली नेहरू जैकेट पहने देखा जा सकता है. वहीं, अगली तस्वीर में वह जंगल सफारी के लिए खाकी रंग की शर्ट, पैंट और टोपी पहने नजर आ रहे हैं.

बता दें कि बोमन और बेली कपल के साथ ही पीएम मोदी हाथी से भी मिले. अवैध शिकार और अवैध वन्यजीव व्यापार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उन्होंने कर्नाटक में इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 'प्रोजेक्ट टाइगर' के 50 साल पूरे होने की समारोह का भी उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने टाइगर रिजर्व के प्रबंधन प्रभावी मूल्यांकन के 5वें चक्र की सारांश रिपोर्ट 'अमृत काल' का विजन फॉर टाइगर कंजर्वेशन' का विमोचन किया. उन्होंने अखिल भारतीय बाघ अनुमान (5वां चक्र) की सारांश रिपोर्ट भी जारी की. पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया.

पीएम मोदी ने रविवार को मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने महावत और कावड़ियों के साथ बातचीत की. 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने हाल ही में 95 वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री विजेता जीता. नवोदित कलाकार कार्तिकी गोंसाल्विस द्वारा अभिनीत, 41 मिनट की लघु डॉक्यूमेंट्री फिल्म रघु, एक अनाथ शिशु हाथी और उसके देखभाल करने वालों - बोमन और बेली नाम के एक महावत युगल - के बीच अस्थायी लेकिन कीमती बंधन की पड़ताल करती है, जो उसे शिकारियों से बचाने और पालने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं. प्रोजेक्ट गुनीत के बैनर सिख एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित है. (एएनआई)

यह भी पढ़ें: PM Modi :ऑस्कर विनर्स 'The Elephant Whisperers' के मेकर्स से पीएम मोदी ने की मुलाकात, कही ये बात

Last Updated : Apr 9, 2023, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details