हैदराबाद : ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी-2' फेम म्यूजिकल जोड़ी मिथुन (संगीतकार) और पलक मुच्छल (सिंगर) ने हाल ही में शादी रचाई है. कपल ने लंबी रिलेशनशिप के बाद बीती 6 नवंबर को एक-दूजे को जीवनसाथी मानते हुए सात फेरे लिए. कपल की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दस्तक दी थी और नये जोड़े को खूब आशीर्वाद और प्यार दिया था. अब मिथुन और पलक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्र के जरिए शुभकामनाओं के साथ प्यार और आशीर्वाद भेजा है.
शादीशुदा जोड़े ने शेयर किया पीएम का बधाई संदेश
बता दें, मिथुन और पलक ने कुछ ही देर पहले सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शादी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से भरा पत्र सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग शेयर किया है. इस पत्र को शेयर कर नए जोड़े ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त कर लिखा है, 'आदरणीय मोदी जी, आपके आशीर्वाद रूपी पत्र ने हमारे ह्रदय को छुआ है, हम इस सम्मान और प्रेम के लिए आपके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, हमारे विवाह के शुभ अवसर पर आपका आशीर्वाद मिलना हमारे लिये सौभाग्य की बात है.
9 साल डेट करने बाद रचाई शादी