नई दिल्ली :बीते मंगलवार (17 जनवरी) बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेताओं को इशारों-इशारों में नसीहत दी. बैठक में पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी नेता का नाम लिए कहा कि वे बेवजह फिल्मों पर बयान देने से बचें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सारे दिन काम कनने के बाद कुछ नेतागण फिल्मों पर अनावश्यक बयान देते हैं और फिर न्यूज चैनल पर पूरे दिन यही बहस छिड़ी रहती है. बता दें. पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शाहरुख खान की रिलीज के लिए तैयार खड़ी फिल्म 'पठान' पर लोग गुस्साए बैठे हैं.
बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' बीते कुछ दिनों से विरोध की आग में झुलस रही है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ था. इस विवादित गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और बड़े-बडे़ नेताओं ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
इसमें मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और संत-संतों ने एक्ट्रेस के भगवा कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई है. इन बीजेपी नेताओ का कहना है कि भगवा हमारे देश की शान है और राष्ट्रध्वज पर भी यह रंग चढ़ा हुआ है. ऐसे में इस रंग को ऐसे दर्शाना आपत्तिजनक है.
'पठान' पर क्या है पूरा विवाद?