दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi on Boycott Bollywood : पीएम मोदी की BJP नेताओं को नसीहत, फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचें - PM Modi on Boycott Bollywood

PM Modi on Boycott Bollywood : बॉलीवुड फिल्मों के लगातार होते विरोध पर पीएम मोदी ने बीजेपी नेताओ को सख्त लहजे में कह दिया है कि बेवजह के बयानों से बचें.

PM Modi on Boycott Bollywood
बॉलीवुड फिल्म

By

Published : Jan 18, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली :बीते मंगलवार (17 जनवरी) बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेताओं को इशारों-इशारों में नसीहत दी. बैठक में पीएम मोदी ने बिना किसी पार्टी नेता का नाम लिए कहा कि वे बेवजह फिल्मों पर बयान देने से बचें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि सारे दिन काम कनने के बाद कुछ नेतागण फिल्मों पर अनावश्यक बयान देते हैं और फिर न्यूज चैनल पर पूरे दिन यही बहस छिड़ी रहती है. बता दें. पीएम मोदी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब शाहरुख खान की रिलीज के लिए तैयार खड़ी फिल्म 'पठान' पर लोग गुस्साए बैठे हैं.

बता दें, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' बीते कुछ दिनों से विरोध की आग में झुलस रही है. फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' 12 दिसंबर 2022 को रिलीज हुआ था. इस विवादित गाने में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और बड़े-बडे़ नेताओं ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

इसमें मध्य प्रदेश के बीजेपी मंत्री नरोत्तम मिश्रा, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और संत-संतों ने एक्ट्रेस के भगवा कपड़े पहनने पर आपत्ति जताई है. इन बीजेपी नेताओ का कहना है कि भगवा हमारे देश की शान है और राष्ट्रध्वज पर भी यह रंग चढ़ा हुआ है. ऐसे में इस रंग को ऐसे दर्शाना आपत्तिजनक है.

'पठान' पर क्या है पूरा विवाद?

बता दें, फिल्म के पहले रिलीज गाने 'बेशर्म रंग' पर में दीपिका पादुकोण को भगवा रंग की बिकिनी में देखा गया है, जिसे लेकर यह सारा विवाद खड़ा हुआ है. विरोध करने का वालों का कहना है कि एक तो एक्ट्रेस ने भगवा रंग के कपड़े पहने और वो भी इतने अश्लील तरीके से. ऐसे में इन नेताओं का माथा सनक गया और वे इस गाने को एडिट या फिर फिल्म से हटाने की मांग करने लगे.

सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने 'पठान' के मेकर्स को गाने में बदलाव के सुझाव दिए थे, जिसके बाद इस पर अमल करते हुए मेकर्स ने गाने में काट-छांट कर दी है. अब गाने में कितना बदलाव किया गया है यह तो फिल्म की रिलीज वाले दिन 25 जनवरी को ही पता चलेगा. चलेगा लेकिन पीएम मोदी की नसीहत पर बीजेपी के लोग कितना अमल करते हैं, इसका भी लोगों को इंतजार रहेगा.

ये भी पढे़ं :Adipurush New Release Date: 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट का अनाउंसमेंट, इस दिन IMAX 3डी में होगी रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details