मुंबई: हाल ही में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्मेंस जारी है. विवादों के बीच फिल्म देश भर में रिलीज हुई. फिल्म के लिए थिएटर्स के बाहर दर्शकों की लंबी लाइन भी लग रही हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक भाषण के दौरान 'द केरल स्टोरी' की तारीफ की. इस पर फिल्म की एक्ट्रेस अदा शर्मा बेहद खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है.
सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन...
बता दें कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 'द केरल स्टोरी' की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से संबंधित कुछ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा 'सिनेमाघरों में स्टैंडिंग ओवेशन, माननीय पीएम ने हमारी फिल्म The Kerala Story का जिक्र किया, समीक्षकों और दर्शकों ने मेरे प्रदर्शन की सराहना की, आप में से बहुतों ने हाउसफुल संदेश दिए. बम्पर ओपनिंग! मैं कभी इतना बड़ा सपना नहीं देख सकती थी. मेरे सारे सपने सच हो रहे हैं.'
'लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा कह रहे हैं'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि कुछ लोग अभी भी 'द केरल स्टोरी' को एक प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे हैं. वे यह कह रहे हैं कि फिल्म को देखने के बावजूद भी पीड़ित और उनके परिवार सामने नहीं आए हैं. मेरा उनसे विनम्र अनुरोध है कि आप गूगल पर ISIS और दुल्हनें डालें तो शायद आपको सच दिखाई देगा. लड़कियों की बयां दास्तां से आपको लग सकता है कि हमारी फिल्म में कितनी सच्चाई है.
'द केरल स्टोरी' पर पीएम मोदी ने कही ये बात
दरअसल बेल्लारी में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने हाल ही में कहा कि 'द केरल स्टोरी' की कहानी उस खूबसूरत राज्य में वास्तव में क्या होता है इसपर आधारित है. लेकिन कांग्रेस को देखें वे आतंकवादियों के साथ खड़े हैं और इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. जबकि फिल्म में केरल जैसे खूबसूरत राज्य में हो रहे आतंकी षड्यंत्र का पर्दाफाश करने की कोशिश की गई है. पीएम ने कहा कि देश की बदकिस्मती देखिए, आतंकवाद के इस चलन के साथ कांग्रेस खड़ी नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें:PM Modi : 'भारत विरोधी' साजिश का पर्दाफाश...जानें The Kerala Story पर PM मोदी समेत देश के इन दिग्गज नेताओं ने क्या कहा