हैदराबाद :फ्रांस में 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और कलाकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भारत इस फेस्टिवल में बतौर 'कंट्री ऑफ ऑनर' शामिल हुआ है. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के बतौर 'कंट्री ऑफ ऑनर' शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है. पीएम मोदी ने एक संदेश के जरिए कहा भारत कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐसे समय पर 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में हिस्सा ले रहा है, जब देश आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है. एक तरफ भारत और फ्रांस राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे कर रहे हैं और दूसरी ओर कांस फिल्म फेस्टिवल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.
भारत के पास नहीं कहानियों की कमी: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संदेश में भारत को दुनिया का फिल्मी हब बताया है, जहां फिल्म सेक्टर में कई वैरायटी है. पीएम मोदी ने लिखा है, भारत के पास कई कहानियों के भंडार है. हमारे देश में कंटेंट के मामले में कई संभावनाएं हैं.
पीए मोदी ने दिया 'ईज ऑफ डूइंग' पर बल