दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

पीएम मोदी ने कांस में 'कंट्री ऑफ ऑनर' मिलने पर जताई खुशी, बोले- रिश्ते हो रहे मजबूत - 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल लाइव उपदटेस

कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' मिलने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है और एक लंबा नोट शेयर किया है. जानें पीएम मोदी ने क्या लिखा.

पीएम मोदी
पीएम मोदी

By

Published : May 19, 2022, 9:38 AM IST

Updated : May 19, 2022, 11:01 AM IST

हैदराबाद :फ्रांस में 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में भारतीय प्रतिनिधिमंडल और कलाकार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. भारत इस फेस्टिवल में बतौर 'कंट्री ऑफ ऑनर' शामिल हुआ है. इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के बतौर 'कंट्री ऑफ ऑनर' शामिल होने पर खुशी व्यक्त की है. पीएम मोदी ने एक संदेश के जरिए कहा भारत कांस फिल्म फेस्टिवल में ऐसे समय पर 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में हिस्सा ले रहा है, जब देश आजादी के 75 वर्षों का जश्न मना रहा है. एक तरफ भारत और फ्रांस राजनयिक रिश्तों के 75 साल पूरे कर रहे हैं और दूसरी ओर कांस फिल्म फेस्टिवल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

भारत के पास नहीं कहानियों की कमी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संदेश में भारत को दुनिया का फिल्मी हब बताया है, जहां फिल्म सेक्टर में कई वैरायटी है. पीएम मोदी ने लिखा है, भारत के पास कई कहानियों के भंडार है. हमारे देश में कंटेंट के मामले में कई संभावनाएं हैं.

पीए मोदी ने दिया 'ईज ऑफ डूइंग' पर बल

पीएम मोदी ने 'ईज ऑफ डूइंग' पर जोर देते हुए कहा कि भारत विश्वभर के फिल्ममेकर्स को इंटरनेशनल फिल्म को-प्रोडक्शन की सभी सुविधाएं रखता है और कही भी शूटिंग की अनुमति के सिंगल विंडो क्लीयरेंस मैकेनिज्म उपलब्ध कराता है.

वहीं, पीएम मोदी ने इस बात पर भी खुशी जाहिर की कांस में मशहूर फिल्ममेकर सत्यजीत रे के कल्ट क्लासिक कलेक्शन को भी स्क्रीनिंग किया गया. उन्होंने कहा कि इससे इंडियन सिनेमा इंटरनेशनल पार्टनरशिप पर आगे बढ़ेगा.

बता दें, भारत की ओर से 11 सदस्यीय प्रतिनिधि दल कांस में पहुंचा है. वहीं, कलाकारों में दीपिका पादुकोण, ए आर रहमान, पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतैला और नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत कई लोग वहां मौजूद हैं.

ये भी पढे़ं : VIDEO: 'कांस' में 'घूमर' गाने पर नाचीं दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, उर्वशी रौतेला और पूजा हेगड़े

Last Updated : May 19, 2022, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details