दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi on Naatu Naatu : भारत की ऑस्कर में जीत से गदगद हुए PM मोदी, 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट...'की टीम को दी बधाई - पीएम मोदीन नाटू नाटू की जीत

PM Modi on Naatu Naatu : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साउथ फिल्म 'आरआरआर' के हिट सॉन्ग नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत पर बधाई दी है.

PM Modi
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Mar 13, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:30 AM IST

नई दिल्ली :95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में 'आरआरआर' हिट ट्रैक नाटू-नाटू की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. हर तरफ जश्न ही जश्न हो रहा है. आरआरआर की टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर चौरतरफा बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी आरआरआर के फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. इधर, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी राजामौली और उनकी पूरी टीम से खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाली इस गुडन्यूज पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई दी है.

'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने के बाद से लगातार बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई देते हुए संगीतकार कोडुरी मरकटामणि कीरावानी और 'नाटू नाटू' गाने के गीतकार चंद्रबोस की खासतौर पर तारीफ की है, जिनकी वजह से गाने को दुनियाभर में सम्मान मिला है.

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित और गुनीत मोंगा द्वारा निर्मित फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी 95वें अकादमी पुरस्कार में जीत के लिए बधाई दी है. इसे सर्वश्रेष्ठ Documentary Short Film का पुरस्कार मिला है.

इसे भी पढ़ें..Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

आपको बता दें कि नाटू-नाटू गाने के प्लेबैक सिंगर राहुल सिपलीगंज और कालभैरव की जोड़ी की कहानी काफी दिलचस्प है. इन दोनों गायकों का फिल्मी सफरनामे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. दोनों का करियर लगभग एक ही साथ शुरू हुआ था. राहुल एक गरीब व साधारण परिवार से फिल्मी दुनिया में आए हैं. वहीं कालभैरव का कनेक्शन जाने माने सेलिब्रिटी परिवार से बताया जाता है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details