नई दिल्ली :95वें ऑस्कर्स अवार्ड्स 2023 में 'आरआरआर' हिट ट्रैक नाटू-नाटू की जीत से देशभर में खुशी का माहौल है. हर तरफ जश्न ही जश्न हो रहा है. आरआरआर की टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर चौरतरफा बधाईयों का तांता लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर भी आरआरआर के फैंस जमकर बधाई दे रहे हैं. इधर, साउथ और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी राजामौली और उनकी पूरी टीम से खूब प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं. देश का सीना गर्व से चौड़ा कर देने वाली इस गुडन्यूज पर अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई दी है.
'नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने के बाद से लगातार बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आरआरआर की पूरी टीम को ऑस्कर की जीत पर बधाई देते हुए संगीतकार कोडुरी मरकटामणि कीरावानी और 'नाटू नाटू' गाने के गीतकार चंद्रबोस की खासतौर पर तारीफ की है, जिनकी वजह से गाने को दुनियाभर में सम्मान मिला है.