दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

PM Modi Congratulates Waheeda Rehman : पीएम मोदी ने वहीदा रहमान को दी बधाई, बोले- 'सिनेमा में आपने अमिट छाप छोड़ी' - पीएम मोदी

देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुने जाने पर एवरग्रीन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 6:17 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 6:48 PM IST

मुंबई:फिल्म इंडस्ट्री की लेजेंडरी और एवरग्रीन एक्ट्रेस वहीदा रहमान को सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे जाने की अनाउंसमेंट के बाद से उन्हें जमकर चारों ओर से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक्ट्रेस को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने का एलान किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर वहीदा रहमान को बधाई दी है. पीएम ने कहा कि 'खुशी है कि वहीदा रहमान जी को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है, वह हमारी सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई विरासत का प्रतीक हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्ट्रेस को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा 'खुशी है कि वहीदा रहमान जी को दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जा रहा है'. 'भारतीय सिनेमा में उनकी यात्रा ने एक अमिट छाप छोड़ी है'. प्रतिभा, समर्पण और शालीनता की प्रतीक वह हमारी सर्वश्रेष्ठ सिनेमाई विरासत का प्रतीक हैं, उन्हें बधाई.' वहीं, इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री की वर्सेटाइल एक्ट्रेस का भी रिएक्शन सामने आ चुका है. एक्ट्रेस ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि सरकार ने इस बड़े सम्मान के लिए मुझे चुना'. जब आपको कोई चीज सम्मान, प्यार और मोहब्बत से मिलती है तो खुशी होती है. इसके साथ ही अभिनेत्री ने सरकार के साथ ही सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भी धन्यवाद दिया है.

आगे बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस आज भी फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुई हैं. 'गाइड', 'प्यासा'. 'नीलकमल', 'कागज के फूल', 'के साथ ही 'चौदहवी का चांद', 'साहेब बीवी और गुलाम', 'खामोशी' के साथ ही कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को सरकार इससे पहले इंडस्ट्री में शानदार सफर के लिए पद्म श्री और पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:Waheeda Rehman : दादासाहेब अवार्ड के लिए चुने जाने पर वहीदा रहमान ने जताई खुशी, बोलीं- सरकार ने प्यार और इज्जत...

Last Updated : Sep 26, 2023, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details