दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Smriti Irani Birthday: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई, जानें क्या कहा - केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जन्मदिन है. इस मौके पर उन्हें बहुत सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 23, 2023, 1:34 PM IST

नई दिल्लीःकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गुरुवार को जन्मदिन के अवसर पर चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे महिलाओं के कल्याण के लिए हमारी सरकार के प्रयासों को सराहनीय नेतृत्व प्रदान कर रही हैं. उनकी भाषण कला के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है और वे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ती हैं.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट की वरिष्ठ सहयोगी और अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी की लंबी आयु की कामना की.

अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी सांसद किरण खेर सहित कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए किरण खेर ने लिखा है.' केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

23 मार्च 1976 को नई दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी गुरुवार को 47 साल की हो गई. इनके पिताजी का नाम अजय कुमार मल्होत्रा और मां का नाम शिबानी बागची है. इनकी शादी जुबिन ईरानी से हुई है. छोटे पर्दे पर दिखाई जाने वाली लोक प्रिय धारावाहिक 'सास भी कभी बहु थी' से पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इन दिनों भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के अमेठी लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं.

बता दें स्मृति ईरानी भाजपा के टिकट पर 2011 में राज्यसभा पहुंची. 2014 से 2016 वे मोदी सरकार में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रहीं. इसके बाद इन्हें कपड़ा मंत्रालय, सूचना प्रसारण मंत्रालय और महिला और बाल विकास मंत्रालय सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालय का काम संभाल चुकी हैं. जुलाई 2022 से वे अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री के पद पर कार्यरत हैं.

बता दें स्मृति ईरानी का करियर काफी संधर्ष भरा रहा. शुरुआती दिनों में उन्होंने मैकडॉनल्ड में भी काम किया. इस दौरान उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट के पोस्ट के लिए आवेदन किया, जहां उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इसके बाद इन्होंने मॉडलिंग में भाग्य आजमाया.

स्मृति के करियर में 1998 में इंडिया ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने के बाद बदलाव आया. वे मिस इंडिया बनने से चुक गईं लेकिन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं. 2000 में स्मृति ईरानी ने टीवी शो 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में तुलसी के रोल से नई पहचान मिली.

ये भी पढ़ें-BJP MP Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने राहुल पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने किसानों की जमीन कब्जा कर बनवाया फार्म हाउस

ABOUT THE AUTHOR

...view details