नई दिल्लीःकेंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को गुरुवार को जन्मदिन के अवसर पर चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा 'केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे महिलाओं के कल्याण के लिए हमारी सरकार के प्रयासों को सराहनीय नेतृत्व प्रदान कर रही हैं. उनकी भाषण कला के लिए उनकी प्रशंसा की जाती है और वे जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों से जुड़ती हैं.
इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट की वरिष्ठ सहयोगी और अमेठी में राहुल गांधी को हराने वाली स्मृति ईरानी की लंबी आयु की कामना की.
अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी सांसद किरण खेर सहित कई हस्तियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए किरण खेर ने लिखा है.' केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'
23 मार्च 1976 को नई दिल्ली में जन्मी स्मृति ईरानी गुरुवार को 47 साल की हो गई. इनके पिताजी का नाम अजय कुमार मल्होत्रा और मां का नाम शिबानी बागची है. इनकी शादी जुबिन ईरानी से हुई है. छोटे पर्दे पर दिखाई जाने वाली लोक प्रिय धारावाहिक 'सास भी कभी बहु थी' से पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इन दिनों भाजपा के टिकट पर उत्तर प्रदेश के अमेठी लोक सभा क्षेत्र से सांसद हैं.