हैदराबाद : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आज 94वीं बर्थ एनिवर्सरी हैं. लता जी का जन्म 28 सितंबर 1929 को इंदौर में हुआ था. वहीं, 6 फरवरी 2022 को 94वें साल की उम्र में लता जी का बीमारी के चलते निधन हो गया था. खैर, लता जी की यादें और उनके अफॉर्गेटेबल सॉन्ग आज भी हमारे जहन में जिंदा हैं और आने वाली पीढ़ियों तक भी उनके गीत पहुंचने वाले हैं. लता जी की 94वें बर्थडे एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें याद करते हुए उनके नाम एक श्रद्धांजलि पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
पीएम मोदी का पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता जी की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी पर लिखा है, लता दीदी को उनकी जयंती पर याद कर रहा हूं, भारतीय संगीत में उनका योगदान दशकों तक फैला है, जिसने एक चिरस्थायी प्रभाव पैदा किया है, उनकी भावपूर्ण पेशकश ने गहरी छाप छोड़ी हैं और हमारी संस्कृति में उनका हमेशा एक विशेष स्थान रहेगाट.
अमित शाह का पोस्ट