वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर दुविधा में अमिताभ बच्चन, बोले- जाऊं या ना जाऊं, यूजर्स ने कहा- प्लीज आपके हाथ... - वर्ल्ड कप
Amitabh Bachchan : सोशल मीडिया पर अपने मजेदार पोस्ट से चर्चा में रहने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट कर पूछा है कि वह वर्ल्ड कप में जाएं या नहीं...अब इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की सलाह दे रहे हैं.
हैदराबाद : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को बीसीसीआई ने विश्व कप 2023 का गोल्डन टिकट से नवाजा हुआ है. बावजूद इसके बिग बी क्रिकेट के मौजूदा इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत के एक भी मुकाबले को देखने नहीं पहुंचे. वहीं, जब भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई तो इसके बाद बिग बी ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट किया था कि जब मैं मैच नहीं देखता तो हम जीतते हैं.
अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बिग बी को चेतावनी दी कि वह फाइनल मैच भी ना देखें. अब एक बार फिर अमिताभ बच्चन चर्चा में हैं. अब उन्होंने बीती रात एक और एक्स पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह बड़ी दुविधा में नजर आ रहे हैं.
अमिताभ के पोस्ट पर यूजर्स के कमेंट्स
बिग बी ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है, 'अब सोच रहा हूं कि जाऊं या ना जाऊं'. अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स एक बार फिर एक्टिव हो गए हैं और सभी एक ही सलाह दे रहे हैं कि अगर आप चाहते हैं इंडिया वर्ल्ड कप जीते तो आप ना तो मैदान में आओ और ना ही घर पर मैच देखें.
यूजर्स ने बिग बी से किया अनुरोध
अब बिग बी के इस ट्वीट पर एक के बाद एक यूजर्स के कमेंट की झड़ी लग गई है. एक ने लिखा है, सर आपके आगे हाथ जोड़ता हूं प्लीज मत जाना'. एक ने लिखा है, सर जैसा हो रहा है वैसा ही होने दीजिए, ना तो आप मैच देखें और ना ही स्टेडियम में जाएं'. वहीं, कई यूजर्स हैं, जिन्होंने बिग बी को मैच ना देखने की चेतावनी दी है.
ये भी पढे़ं : 'थलाइवा' रजनीकांत की भविष्यवाणी, बोले- 100% टीम इडिंया ही वर्ल्ड कप जीतेगी