मुंबई:फेमस एक्टर-सिंगर पीयूष मिश्रा ने साउथ और हिंदी सिनेमा को लेकर अपनी बात कही. बातचीत के दौरान 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर ने साउथ डायरेक्टर्स और उनकी फिल्मों की समझ को लेकर भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योगों के निर्देशक अधिक बुद्धिमान हैं, अधिक बुद्धि वाले हैं और हमारी (बॉलीवुड निर्देशकों) की तुलना में अधिक नवीन हैं. यह हमारी मूर्खता है कि हम इस पर काम कर रहे हैं.
पीयूष मिश्रा ने कहा कि 'दक्षिण भारत की 'पुष्पा' जैसी फिल्में बहुत सारे एक्शन, हिंसा और आकर्षक दृश्यों के साथ विशेष शैली में पिरोकर इसे दर्शकों के सामने एक नए तरीके से प्रस्तुत किया गया. मैंने शंकर के साथ 'इंडियन 2' नामक एक दक्षिण भारतीय फिल्म में भी काम किया है. उनके साथ काम करने के मेरे पहले अनुभव में ही मुझे एहसास हुआ कि वह कितने इनोवेटिव हैं. वह एक ही कॉसेप्ट को विभिन्न तरीकों से प्रस्तुत करते हैं और संस्कृति का बेहतर प्रतिनिधित्व करते हैं.
'गुलाल' अभिनेता ने यह भी कहा कि तमिल और मलयालम जैसी दक्षिण भारतीय भाषाएं 'बहुत पुरानी भाषाएं' और बहुत पुरानी संस्कृतियों का हिस्सा हैं, यही वजह है कि वहां के फिल्म निर्माता 'अपनी फिल्मों के विवरण' पर बहुत अच्छी तरह से शोध करते हैं. जीवन को गहराई से प्रभावित करने वाली फिल्में अभी भी बन रही हैं. इस सवाल पर 59 वर्षीय एक्ट्रेस ने स्पष्ट कहा कि उत्तर भारत में ऐसी कोई फिल्म नहीं बन रही है.