दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के सेट से तस्वीर लीक, 'किंग खान' का दिखा कूल लुक - Shah rukh Khan

फिल्म 'डंकी' के सेट से जो तस्वीर वायरल हुई है, वो एक ग्रुप फोटो हैं, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी दिख रहे हैं.

Picture leaked
शाहरुख खान

By

Published : May 12, 2022, 9:23 AM IST

Updated : May 12, 2022, 9:30 AM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान इन दिनों अपनी दो फिल्में 'डंकी' और 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. पूरे चार साल बाद शाहरुख खान अभिनय की फील्ड में उतरे हैं. साल 2018 में फिल्म 'जीरो' के बाद उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया. अब शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गये हैं. शाहरुख खान को लेकर हाल ही में फिल्म 'डंकी' का एलान हुआ था. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है.

लीक तस्वीर में क्या है?

डंकी के सेट से तस्वीर लीक

फिल्म 'डंकी' के सेट से जो तस्वीर वायरल हुई है वो एक ग्रुप फोटो हैं, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी दिख रहे हैं. इस ग्रुप फोटो में शाहरुख खान कूल लुक में बीच में खड़े हैं. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, राजुकमार हिरानी दाहिने तरफ स्ट्राइप शर्ट में खड़े दिख रहे हैं..

शाहरुख खान के फैंस को उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. इसमें शाहरुख खान का कूल लुक फैंस को भा रहा है. फिल्म की 'डंकी' की बात करें, तो यह एक कॉमेडी ड्रामा है मीडिया की मानें तो इसमें बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, सुनील ग्रोवर, विक्की कौशल और धर्मेंद्र नजर आने वाले हैं.

वहीं, शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान अगले साल (2023) गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड किरदार में दिखेंगे.

ये भी पढे़ं : Lock Upp विनर मुन्नवर फारुकी ने सेलिब्रेट किया गर्लफ्रेंड का बर्थड, देखें रोमांटिक तस्वीरें

Last Updated : May 12, 2022, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details