हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान इन दिनों अपनी दो फिल्में 'डंकी' और 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. पूरे चार साल बाद शाहरुख खान अभिनय की फील्ड में उतरे हैं. साल 2018 में फिल्म 'जीरो' के बाद उन्हें किसी फिल्म में नहीं देखा गया. अब शाहरुख खान एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गये हैं. शाहरुख खान को लेकर हाल ही में फिल्म 'डंकी' का एलान हुआ था. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर लीक हुई है.
लीक तस्वीर में क्या है?
फिल्म 'डंकी' के सेट से जो तस्वीर वायरल हुई है वो एक ग्रुप फोटो हैं, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी भी दिख रहे हैं. इस ग्रुप फोटो में शाहरुख खान कूल लुक में बीच में खड़े हैं. उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. वहीं, राजुकमार हिरानी दाहिने तरफ स्ट्राइप शर्ट में खड़े दिख रहे हैं..