मुंबई : क्रिसमस सेलिब्रेशन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी जमकर मनाया गया है. बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक तमाम स्टार्स ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़कर फैंस का खूब प्यार लूटा है. वहीं, नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर भी क्रिसमस लंच का आयोजन हुआ. यहां एक्टर डिनो मोरिया ने भी दस्तक दी थी. डिनो ने आज 26 दिसंबर को तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में डिनो मोर्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर डिनो ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास पर क्रिसमस लंच ज्वॉइन कर कैसा लगा है.
डिनो मोरिया ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया
डिनो मोरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है, इस साल का क्रिसमस लंच बेहद खास और यादगार है, डियर सर, माननीय पीएम मोदी जी हमें क्रिसमस लंच पर अपने घर बुलाया, इसके लिए दिल से शुक्रिया, आपसे मिलना और आपकी बातें सुनना दोनों ही शानदार रहा है, थैंक्यू सर'.