दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pics : डिनो मोरिया ने पीएम मोदी के घर किया क्रिसमस लंच, तस्वीरें शेयर कर कहा- शुक्रिया - Christmas lunch Dino Morea

Christmas lunch : बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया ने पीएम मोदी आवास पर क्रिसमस डे के मौके पर क्रिसमस लंच किया. एक्टर ने पीएम मोदी संग तस्वीरें शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा है.

Dino Morea
बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 26, 2023, 2:17 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 3:05 PM IST

मुंबई : क्रिसमस सेलिब्रेशन पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी जमकर मनाया गया है. बॉलीवुड से साउथ सिनेमा तक तमाम स्टार्स ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद अपनी-अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छोड़कर फैंस का खूब प्यार लूटा है. वहीं, नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर भी क्रिसमस लंच का आयोजन हुआ. यहां एक्टर डिनो मोरिया ने भी दस्तक दी थी. डिनो ने आज 26 दिसंबर को तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में डिनो मोर्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर डिनो ने बताया कि उन्होंने पीएम आवास पर क्रिसमस लंच ज्वॉइन कर कैसा लगा है.

डिनो मोरिया ने किया पीएम मोदी का शुक्रिया

डिनो मोरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर लिखा है, इस साल का क्रिसमस लंच बेहद खास और यादगार है, डियर सर, माननीय पीएम मोदी जी हमें क्रिसमस लंच पर अपने घर बुलाया, इसके लिए दिल से शुक्रिया, आपसे मिलना और आपकी बातें सुनना दोनों ही शानदार रहा है, थैंक्यू सर'.

यूजर्स हुए एक्टिव

अब डिनो की पीएम मोदी के साथ तस्वीरें देख यूजर्स हरकत में आ गये हैं. यूजर्स ने डिनो को क्रिसमस की बधाई दी है. एक्टर का एक फैन लिखता है, वाकई में क्या बात है. एक फैन लिखता है, मेरी क्रिसमस डिनो'.

इटली से हैं डिनो के फादर

बता दें, डिनो मोर्या एक क्रिश्चियन परिवार से हैं. डिनो के पिता एक इटेलियन हैं और मां इंडियन हैं. डिनो का जन्म बेगंलुरू में हुआ था. उनकी मां कोचि से हैं. डिनो ने अपनी लाइफ के शुरू के 11 साल इटली में बिताए हैं. वह तीन भाईयों में दूसरे नंबर के हैं. निकोलो मोर्या सबसे बड़े और सेंटिनो एक्टर के सबसे छोटे भाई हैं. वहीं, डिनो ने बेंगलुरू के क्रिश्चियन कॉलेज से सेंट जोसेफ कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.

ये भी पढे़ं : WATCH : क्रिसमस मनाने के बाद न्यू ईयर वेकेशन पर निकले रणबीर-आलिया, बेटी राहा को भी ले गए साथ
Last Updated : Dec 26, 2023, 3:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details