डेविड बेकहम की वेलकम पार्टी से सामने आईं तस्वीरें, सोनम, अर्जुन, मलाइका, करिश्मा समेत दिखे ये स्टार्स - डेविड बेहकम
Sonam Kapoor welcome party for David Beckham: बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने मुंबई में स्टार फुटबॉलर डेविड बेहकम के लिए एक वेलकम पार्टी का आयोजन किया था. अब इस पार्टी से तस्वीरें सामने आई हैं. देखें
मुंबई:भारत और न्यूजीलैंड के बीच बीती 15 नवंबर को हुए सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचे थे. बच्चों की कल्याणकारी संस्था यूनिसेफ ने बतौर गेस्ट डेविड को भारत आने का बुलावा दिया था. स्टार फुटबॉलर ने स्टेडियम में बैठ इस रोमांचक मुकाबले का पूरा लुत्फ उठाया. वहीं, जीत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहूजा संग एक पार्टी होस्ट की थी और डेविड बेहकम को बतौर गेस्ट बुलाया. दरअसल, यह डेविड बेहकम के लिए यह होस्ट पार्टी पहले से ही तय थी. वहीं, स्टेडियम में सोनम के पति आनंद भी डेविड के साथ मौजूद थे.
कपूर फैमिली में घिरे डेविड बेहकम
अब इस पार्टी से तस्वीरें सामने आ रही हैं. डेविड बेकहम को पूरी कपूर फैमिली के साथ देखा जा रहा है. इसमें संजय कपूर, करिश्मा कपूर, अर्जुन कपूर, महीप कपूर, शनाया कपूर समेत पूरा परिवार स्टार फुटबॉलर के साथ दिख रहा है. वहीं, शाहिद कपूर ने अपनी पत्नी मीरा कपूर की फुटबॉलर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देख सकते हैं. डेविड ऑल ब्लैक लुक में दिख रहे हैं.
अर्जुन संग पार्टी में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, शाहिद कपूर, संजय कपूर, सोनम कपूर, महीप कपूर ने इस पार्टी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं, इस पार्टी में अर्जुन कपूर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी दिख रही हैं. इस पार्टी से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.