मुंबई:पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का आज (रविवार) लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. रिपोर्ट्स के अनुसार वह अमाइलॉइडोसिस नामक बीमारी से पीड़ित थे और काफी लंबे समय से लड़ रहे थे. पाक के पूर्व राष्ट्रपति का भारतीय फिल्म जगत से भी गहरा नाता रहा है. ये रिश्ता मिठा था तो कड़वा भी था. संजू बाबा यानी संजय दत्त ने उनसे मुलाकात की थी, जिसे लेकर वह जमकर ट्रोल हुए थे. वहीं, एक्टर फिरोज खान का भी एक किस्सा उनसे जुड़ा हुआ है.
जब पाक में बैन कर दिए गए थे फिरोज खान
बता दें कि दिग्गज एक्टर फिरोज खान जिस तरह से शानदार एक्टिंग में माहिर थे ठीक उसी तरह से वह किसी भी मुद्दे पर मुखर होकर अपनी राय रखते थे. उनकी बेबाकी का आलम यह था कि वह पाकिस्तान में बैन कर दिए गए थे. दरअसल वह अपने भाई अकबर खान की फिल्म ताजमहल को रिलीज करने लाहौर गए थे. इस दौरान उनका बयान पाक में आंधी की तरह बहा था. एक्टर ने बयान में भारत की तारीफ करते हुए कहा था कि 'भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमारे यहां मुसलमान आगे बढ़ रहे हैं. यही नहीं देश की दिलखोलकर तारीफ के साथ उन्होंने कहा था कि हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, प्रधानमंत्री सिख हैं और हम उन्नति कर रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था, लेकिन आज यहां के बदतर हालात देखिए.
रानी मुखर्जी को भेजा था खास न्यौता
किस्सा केवल फिरोज खान से ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से भी जुड़ा है. पूर्व पाक राष्ट्रपति से उनकी मुलाकात भी खूब उछली थी. इस मुलाकात का किस्सा बहुत दिलचस्प था. एक्ट्रेस को स्पेशली बुलाया गया था क्योंकि परवेज मुशर्रफ की पत्नी बेगम सहबा मुशर्रफ उनकी फैन थीं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहते हुए मुशर्रफ साल 2005 में भारत आए थे.