दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

इरा खान-नुपूर शिखरे के वेडिंग से सामने आई आमिर खान की परफेक्ट फैमिली फोटो, क्या आपने देखी? - इरा नुपूर वेडिंग

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: इरा खान और नुपूर शिखरे ने 10 जनवरी को शादी के बंधन में बंधे. शादी के बाद कपल की वेडिंग वेन्यू से कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आई. वहीं, अब वेडिंग प्लानर ने न्यूलीवेड कपल की लेटेस्ट फैमिली फोटोज शेयर की हैं. देखें लेटेस्ट तस्वीरें...

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding
आमिर खान की फैमिली (फोटो- इंस्टाग्राम)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2024, 6:04 PM IST

मुंबई:रजिस्टर मैरिज के बाद आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान ने नुपूर शिखरे के साथ बीते बुधवार को रीति रिवाज के साथ शादी की. इस दौरान बेटी के पिता इमोशनल होते हुए भी दिखें, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, वेडिंग प्लानर भी कपल की खास पलों की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा कर रहे हैं. हाल ही में वेडिंग प्लानर ने ब्राइल की फैमिली फोटोज शेयर की है, जो एक हैप्पी फैमिली को इनडिकेट कर रही हैं.

वेडिंग प्लानर ने आज, 11 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आमिर खान की लेटेस्ट फैमिली फोटोज शेयर की है, जो कि वेडिंग वेन्यू से है. परफेक्ट फैमिली फोटोज की सीरीज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'यहां उदयपुर में इरा और नूपुर की शादी के जश्न के पूरे तीन दिनों के दौरान सुंदरता की एक लहर चल रही थी. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इतने सारे जॉ आउटफिट्स और दिल छू लेने वाले हग्स, दोनों को एक ही जगह पर एक साथ आते देखा है. ताज अरावली में हमारा समय समाप्त हो गया था, लेकिन तस्वीरें कुछ समय तक जारी रहेंगी, क्योंकि यह उत्साहपूर्ण कार्यक्रम वास्तव में एक फोटोग्राफर का सपना था'.

पहली तस्वीर में आमिर खान को अपनी पूरी फैमिली के साथ देखा जा सकता है, जिसमें नए सदस्य नुपूर शिखरे को भी शामिल है. फोटो की ये सीरीज एक परफेक्ट फैमिली को दर्शाती है. इन तस्वीरों में आमिर खान की हैप्पी फैमिली की खुशियां साफ देखी जा सकती हैं.

शादी के बाद घाराती और बाराती मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. उदयपुर से रवाना होते समय आमिर खान और उनके परिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. इस दौरान एक जवान और अन्य फैंस ने स्टार के साथ फोटो क्लिक कराई. वहीं, एयरपोर्ट के अंदर जाते वक्त आमिर ने हाथ जोड़कर मीडिया वालों का धन्यवाद किया.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details