भोजपुरी होली सॉन्ग 2023: रंगों का त्योहार होली सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है, जिसे युवा, बच्चे, बुढ़े पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस साल 8 मार्च को देश होली के रंग में रंगेगा. इस त्यौहार से पहले म्यूजिक स्पेस नए भोजपुरी होली गानों से भर गया है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह, नीलकमल सिंह और शिल्पा राज यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का होली का नया गाना 'रंग ठोपे ठोप' रिलीज हुआ. इस गाने ने बिहार और उत्तर प्रदेश में गरदा उड़ा दिया है.
भोजपुरी होली गाने
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और शिवानी सिंह ने 'रंग ठोपे ठोप' गाने को अपनी आवाज दी है. वहीं, वीडियो की बात करें तो इस गाने के वीडियो में पवन सिंह और श्वेता महारा जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है. इस जोड़ी को फैंस से काफी प्यार मिला है.
जोगिरा ए बालम (2023)- शिल्पी राज
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री यंगेस्ट सिंगर शिल्पी राज अपने गानों के लिए काफी फेमस हैं. पिछले महीने ही शिल्पी का 2023 का पहला होली का गाना रिलीज हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया. इस गाने का टाइटल है- 'जोगिरा ए बालम.'