हैदराबाद :साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण को पिछली बार फिल्म 'भीमला नायक' और 'ब्रो' में देखा गया था. अब पवन कल्याण अपनी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' से चर्चा में हैं. एक्टर इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से कर रहे हैं. इस फिल्म को हरीश शंकर ने डायरेक्ट किया है और मैत्री मूवी मेकर्स के बैनर तले नवीन येमीनी और वाई एस शंकर इस फिल्म के निर्माता हैं. अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है. मेकर्स ने एलान किया है 30 सितंबर को फिल्म उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.
मेकर्स ने अपने एक्स हैंडल पर शूट लोकेशन से एक तस्वीर शेयर कर फिल्म उस्ताद भगत सिंह की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है. इस पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है, पवन कल्याण की धांसू परफॉर्मेंस के साथ अपने उस्ताद भगत सिंह का इंटेस शेड्यूल पूरा कर लिया है, जल्द ही आगे जानकारी दी जाएगी.