दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'भीमला नायक' के बाद अब इस फिल्म से गदर मचाएगा साउथ का ये  एक्टर, वीडियो - पवन कल्याण फाइट सीन

पवन कल्याण जल्द ही हाई-ऑक्टेन वॉर सीक्वेंस में दिखाई देंगे. यूनिट के सूत्रों ने कहा कि इस एक्शन ब्लॉक में एक हजार से अधिक फाइटर्स होंगे. अभिनेता ने इस एक्शन सीन के लिए प्रशिक्षण लिया है.

pawan kalyan
पवन कल्याण

By

Published : Apr 11, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 2:38 PM IST

मुंबई :तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन एक्टरपवन कल्याण स्टारर पीरियड-थ्रिलर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' काफी लाइम लाइट में है. फिल्म का पोस्टर भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि फिल्म में पवन एक हजार पुरुषों के साथ एक फाइट सीक्वेंस कर सकते हैं. फिल्म का निर्देशन क्रिस जगरलामुडी कर रहे हैं. फिल्म मेगा सूर्या प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है और फिल्म में एम.एम किरावानी का संगीत है. फिल्म का बजट 150 से 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

पवन कल्याण जल्द ही हाई-ऑक्टेन वॉर सीक्वेंस में दिखाई देंगे. यूनिट के सूत्रों ने कहा कि इस एक्शन ब्लॉक में एक हजार से अधिक फाइटर्स होंगे. अभिनेता ने इस एक्शन सीन के लिए प्रशिक्षण लिया है.

निर्माताओं द्वारा जारी किए गए उनके प्री-शूट सत्र के वीडियो प्रोमो ने फिल्म की चर्चा को और बढ़ा दिया है. फिल्म में फीमेल लीड में निधि अग्रवाल नजर आएंगी.

बता दें, इससे पहले पवन कल्याण की रिलीज हुई फिल्म 'भीमला-नायक' बॉक्स ऑफिस हिला दिया था. फिल्म में पवन कल्याण को एक रौबदार और सोशल सर्विस करने वाले पुलिसमैन के किरदार में देखा गया था, जो विलेन के रूप में दिखे राणा दग्गुबती का जीना हराम कर देता है.

(आईएएनएस)

ये भी पढे़ं :मां बनने वाली है साउथ की ये एक्ट्रेस, पति की गोद में चढ़कर दी फैंस को गुडन्यूज, देखें तस्वीरें

Last Updated : Apr 12, 2022, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details