लॉस एंजेलिस: फिल्म 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से रोजाना नये-नये रिकार्ड 'पठान' के नाम हो रहा है. बॉक्स ऑफिस पर 14 दिन के कारोबार के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 850 करोड़ कारोबार किया. इसके साथ ही कारोबार के मामले 2023 में टॉप टेन फिल्मों में जगह बनाना लिया है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड ट्विटर हैंडल के अनुसार फुल रिवर रेड -Full River Red टॉप पर है. वहीं 'पठान' छठे स्थान पर है. इसके अलावा चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म का रिकार्ड भी 'पठान' के नाम हो गया.
चीन में सोमवार तक 103.6 मिलियन डॉलर की हुई कमाई
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन इब्राहिम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा की फिल्म 'पठान' का जलवा पड़ोसी राष्ट्र चीन में दिख रहा है. 'चीन में बिना रिलीज हुए 10 करोड़ डॉलर कमाने पठान' वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'डेडलाइन' रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार तक पठान की कमाई 103.6 मिलियन डॉलर तक पहुंचने के साथ, यह पहली बॉलीवुड की फिल्म है जो चीन में बिना रिलीज हुए 100 मिलियन डॉलर के मील के पत्थर तक पहुंच गई है. सेटेलाइट और वहां के कई अन्य प्लेटफार्म के अधिकारों के माध्यम से 'पठान' ने यह कमाई की है.