मुंबई :इंडियन सिनेमा में अब बड़ा धमाका होने जा रहा है. क्योंकि लंबे अरसे बाद शाहरुख खान और सलमान खान किसी फिल्म में पूरी स्क्रीन टाइम लेते नजर आएंगे. जी हां, यशराज स्पाई यूनिवर्स ने अपने 'पठान एक्स टाइगर' प्रोजेक्ट का पहला कदम बढ़ा दिया है. मेकर्स ने इस फिल्म का थीम वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान और सलमान खान की टक्कर देखने को मिल रही है. इस थीम वीडियो के आने के बाद शाहरुख-सलमान खान के फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सातवें आसमान पर है.
'पठान एक्स टाइगर' को बनाने का मेकर्स को तब आइडिया जब उन्होंने फैंस के बीच शाहरुख-सलमान की फिल्म का क्रैज देखा. एक बात तो तय है कि अब इंडियन सिनेमा में यशराज बैनर बड़ा धमाका करने जा रहा है. खुद मेकर्स इस थीम वीडियो को लॉन्च कर दर्शकों को इसके हिट होने की गारंटी दे रहे हैं.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर 'पठान एक्स टाइगरट का थीम वीडियो रिलीज कर इसके कैप्शन में लिखा है, 'एक ही फ्रेम में पठान और टाइगर के साथ, आपके रोंगटे खड़े होना तय है, पठान एक्स टाइगर थीम वीडियो में देखें इनका एक्शन, वीडियो जारी हो चुका है'.