दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Worldwide Collection : 3 दिन में 300 करोड़, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रहा 'पठान' - पठान

Pathaan Worldwide Collection : पठान ने तीन दिनों में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कितने का कलेक्शन किया है.

Pathaan Worldwide Collection
पठान

By

Published : Jan 28, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Jan 28, 2023, 10:22 AM IST

मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बादशाहत कायम है. 'पठान' ने अपनी रिलीज के तीन दिन पूरे कर लिए हैं और इन तीन दिनों में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. आइए जानते हैं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर क्या कहर ढा रही है 'पठान', जो बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई है.

पठान की वर्ल्डवाइड कमाई

बता दें, पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के तीसरे दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 162 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 300 करोड़ बटोर लिए हैं. घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' कमाई के मामले में शेर बनकर दहाड़ रहा है.

'पठान' ने 2 दिन में कमा थे 100 करोड़

इससे पहले 'पठान' ने अपनी दो दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया था. पठान ने दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये कमाकर नया इतिहास रच दिया था और वहीं दो दिनों में पठान में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ का कलेक्शन किया था. रिपब्लिक डे पर फिल्म 'पठान' को बड़ा फायदा मिला था और फिल्म की कमाई दूसरे ही दिन 100 करोड़ के क्लब में पहुंच गई थी.

पठान की स्टार कास्ट के रिकॉर्ड्स

बता दें, फिल्म 'पठान' की स्टारकास्ट समेत डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पहली बार यह कारनामा कर दिखाया है. पठान अभी तक की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. 'पठान' ने यश स्टारर साउथ फिल्म 'केजीएए-2' की कमाई का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. हिंदी वर्जन में 'केजीएफ-2' ने दूसरे दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये की कमाए थे, जबकि पठान ने 70 करोड़ रुपये कमाकर अपने नाम यह रिकॉर्ड कर लिया था.

ये भी पढे़ं :Shah Rukh Khan on Pathaan : 'ये मेरा कमबैक नहीं है', 'पठान' की सक्सेस पर बोले शाहरुख खान, लोगों को दी ये सलाह

Last Updated : Jan 28, 2023, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details