मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और 'दबंग खान' सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी धमाकेदार गुडन्यूज है. शाहरुख-सलमान की चहेती जोड़ी के फैंस के लिए यह गुडन्यूज है कि कई फिल्मों में एक-साथ धमाका करने के बाद अब एक बार फिर 'करण-अर्जुन' की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है. पठान और टाइगर को लेकर एक फेस ऑफ फिल्म बनाई जा रही है. ठीक उसी तरह जिस तरह हॉलीवुड में सुपरहीरो और सुपरमैन वर्सेज बैटमैन में देखा गया है. वाई आर एफ स्पाई यूनिवर्स अब दुनिया के सामने शाहरुख-सलमान को लाने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूर्स आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी भी तैयार कर ली है, जिसमें प्रोडक्शन हाउस के मेंटर श्रीधर राघवन भी सपोर्ट करने वाले हैं. इस एक्शन पैक्ड फिल्म में पठान और टाइगर आमने-सामने होंगे. यह जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी हाई होने वाला है. अभी तक देसी दर्शकों ने मार्वल की दुनिया की आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका और डीसी की बैटमैन वर्सेज सुपरमैन के रोमांच का लुत्फ उठाया था. अब दर्शक सलमान-शाहरुख के बीच वैसा ही घमासान देसी वर्जन में देखेंगे.