दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Vs Tiger : आमने-सामने होंगे 'पठान' और 'टाइगर', YRF स्पाई यूनिवर्स ने बनाया ये धांसू प्लान - पठान और टाइगर

Pathaan Vs Tiger : शाहरुख खान और सलमान खान के फैंस दिल थाम लें. क्योंकि यशराज पहली बार शाहरुख और सलमान को पर्दे पर भिड़वाने जा रहे हैं. इस फिल्म की तैयारी हो रही है. जानिए कब रिलीज होगी फिल्म.

Pathaan Vs Tiger
शाहरुख खान और सलमान खान

By

Published : Feb 16, 2023, 3:56 PM IST

Updated : Feb 16, 2023, 4:40 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान और 'दबंग खान' सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी धमाकेदार गुडन्यूज है. शाहरुख-सलमान की चहेती जोड़ी के फैंस के लिए यह गुडन्यूज है कि कई फिल्मों में एक-साथ धमाका करने के बाद अब एक बार फिर 'करण-अर्जुन' की यह जोड़ी बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रही है. पठान और टाइगर को लेकर एक फेस ऑफ फिल्म बनाई जा रही है. ठीक उसी तरह जिस तरह हॉलीवुड में सुपरहीरो और सुपरमैन वर्सेज बैटमैन में देखा गया है. वाई आर एफ स्पाई यूनिवर्स अब दुनिया के सामने शाहरुख-सलमान को लाने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूर्स आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की कहानी भी तैयार कर ली है, जिसमें प्रोडक्शन हाउस के मेंटर श्रीधर राघवन भी सपोर्ट करने वाले हैं. इस एक्शन पैक्ड फिल्म में पठान और टाइगर आमने-सामने होंगे. यह जानने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल और भी हाई होने वाला है. अभी तक देसी दर्शकों ने मार्वल की दुनिया की आयरन मैन और कैप्टन अमेरिका और डीसी की बैटमैन वर्सेज सुपरमैन के रोमांच का लुत्फ उठाया था. अब दर्शक सलमान-शाहरुख के बीच वैसा ही घमासान देसी वर्जन में देखेंगे.

इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा. क्योंकि बताया जा रहा है कि यह फिल्म साल 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यशराज बैनर की बात करें तो लवस्टोरी फिल्मों के साथ-साथ यह एक्शन और स्पाई फिल्मों में भी एंटर कर चुका है. बैनर ने साल 2012 में फिल्म 'एक था टाइगर' से अपने स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत की थी. इसके बाद टाइगर जिंदा है आई थी और अब टाइगर 3 इस साल रिलीज हो रही है. यशराज ने ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर वॉर भी बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.

ये भी पढे़ं :Pathaan Ticket : गुडन्यूज, 'पठान' के 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने से खुश हुए मेकर्स, अब इतना सस्ता कर दिया टिकट

Last Updated : Feb 16, 2023, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details