दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Twitter Review : 'किंग खान' का सॉलिड कमबैक, सलमान के कैमियो से हुआ धमाका, फुल पैसा वसूल है 'पठान' - पठान रिलीज

Pathaan Twitter Review : 'पठान' 25 जनवरी को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शकों फिल्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और लगातार ट्विटर पर इसकी तारीफ कर रहे हैं.

Pathaan Twitter Review
पठान

By

Published : Jan 25, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 10:22 AM IST

मुंबई : सिनेमा की दुनिया में 25 जनवरी को एक ही नाम गूंज रहा है और वो हे 'पठान'. जी हां, शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो गयी है और फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. इधर, देशभर के सिनेमाघरों में 'पठान' की रिलीज पर दिवाली मनाई जा रही है. कोई थिएटर्स के बाहर 'पठान' का केक काट रहा है, तो कोई पटाखे जला रहा है. इस वक्त पूरे देश में शाहरुख के फैंस के बीच दिवाली वाला माहौल है. वहीं, फिल्म पर ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि फिल्म सॉलिड है.

फर्स्ट हाफ निकला ब्लॉकबस्टर

बता दें, बांद्रा के जी7 मल्टीप्लेक्स के बाहर फैंस ने शाहरुख खान की फिल्म के पोस्टर वाला केक काटा है. वहीं, पटना में सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों भारी भीड़ जुटी. इधर, सोशल मीडिया पर फिल्म पठान को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद कई दर्शक ने फिल्म का फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्टर बताया है.

सलमान ने किया धमाका

वहीं, फिल्म में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो देखा जा रहा है. सलमान ने अपने रोल से फिल्म में आग लगा दी है और फैंस सलमान भाई को देख खूब एक्साइटेड हैं.

दीपिका हुईं लकी साबित

बता दें, शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की चौथी फिल्म है, जो हिट के रास्ते पर चल रही है. इससे पहले शाहरुख-दीपिका की हिट जोड़ी फिल्म ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में दिखी थी.

'पठान की पार्टी है पटाखें तो होंगे ही'

इधर, बेंगलुरू में शाहरुख खान के फैंस ने 'पठान' की रिलीज की खुशी में जमकर पटाखे जलाए हैं. वहीं, पठान के फैंस की इस भीड़ में सलमान खान के फैंस भी मौजूद हैं, जो फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर देखने के लिए बेताब हैं.

बता दें, सलमान खान के पहले ही एलान कर दिया था कि किसी का भाई किसी की जान का टीजर बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. ऐसे में सलमान खान के फैंस पठान की टिकट बुक करवा थिएटर्स पहुंच रहे हैं.

'आज त्योहार है'

इधर, फिल्म पठान के म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी एक ट्वीट जारी कर दर्शकों से अपील की है, वह सिनेमाघरों में पठान को रिकॉर्ड ना करें और ना ही कोई पिक्चर ले, उनका कहना है कि फिल्म की पाइरेसी होने से बचाएं. बता दें, फिल्म पठान ऑनलाइन लीक हो गई है.

वहीं, दीपिका पादुकोण ने पठान की रिलीज से पहले एक पोस्ट कर लिखा है गुडलक. शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग देश और दुनिया में जरा भी कम नही हैं. शाहरुख के फैंस के लिए 25 जनवरी एक हिस्टोरिकल डे बन गया है

ये भी पढे़ं : Pathaan Releases Today : बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'पठान', 4 साल बाद शाहरुख खान की एक्शन अवतार में वापसी

Last Updated : Jan 25, 2023, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details