मुंबई : सिनेमा की दुनिया में 25 जनवरी को एक ही नाम गूंज रहा है और वो हे 'पठान'. जी हां, शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज हो गयी है और फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है. इधर, देशभर के सिनेमाघरों में 'पठान' की रिलीज पर दिवाली मनाई जा रही है. कोई थिएटर्स के बाहर 'पठान' का केक काट रहा है, तो कोई पटाखे जला रहा है. इस वक्त पूरे देश में शाहरुख के फैंस के बीच दिवाली वाला माहौल है. वहीं, फिल्म पर ट्विटर पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं. फैंस का कहना है कि फिल्म सॉलिड है.
फर्स्ट हाफ निकला ब्लॉकबस्टर
बता दें, बांद्रा के जी7 मल्टीप्लेक्स के बाहर फैंस ने शाहरुख खान की फिल्म के पोस्टर वाला केक काटा है. वहीं, पटना में सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों भारी भीड़ जुटी. इधर, सोशल मीडिया पर फिल्म पठान को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म देखने के बाद कई दर्शक ने फिल्म का फर्स्ट हाफ ब्लॉकबस्टर बताया है.
सलमान ने किया धमाका
वहीं, फिल्म में सलमान खान का 10 मिनट का कैमियो देखा जा रहा है. सलमान ने अपने रोल से फिल्म में आग लगा दी है और फैंस सलमान भाई को देख खूब एक्साइटेड हैं.
दीपिका हुईं लकी साबित
बता दें, शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण की चौथी फिल्म है, जो हिट के रास्ते पर चल रही है. इससे पहले शाहरुख-दीपिका की हिट जोड़ी फिल्म ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर में दिखी थी.