मुंबई:बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने बीतों दिनों खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं, फैंस को भी इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था. उनका ये इंतजार आखिरकार मंगलवार को खत्म हो गया. फिल्म 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर आज (10 जनवरी को) रिलीज हो गया है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ताबड़तोड़ एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं.
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को यशराज फिल्म के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है. कुछ ही समय पहले आउट हुए फिल्म 'पठान' के ट्रेलर को 51 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस फिल्म को देखकर आपको फिल्म 'वॉर' की याद आ जाएगी. मालूम हो कि फिल्म 'वॉर' और 'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.
कैसा है 'पठान' का ट्रेलर
'पठान' का ट्रेलर का काफी धांसू है. इस ट्रेलर में शाहरुख, जॉन और दीपिका के एक्शन का ट्रिपल डोज देखने को मिला है. वहीं, ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान एक एजेंट का रोल निभा रहे हैं, जिसका नाम 'पठान' है. वहीं, शाहरुख, दीपिका और जॉन अब्राइम का एक्शन सीन देखने के बाद फैंस का एक्साइमेंट और बढ़ गया है. इस ट्रेलर में शाहरुख का एक डायलॉग 'एक सोलजर ये नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया, पूछता है कि वो देश के लिए क्या कर सकता है' फैंस काफी पसंद आ रहा है. 'पठान' के इस धमाकेदार ट्रेलर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं ट्विटर पर भी यह काफी ट्रेंड कर रहा है.
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'पठान'
इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राइम के अलावा डिंपल कपाड़िया भी हैं. बता दें कि डिंपल लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की हैं. वहीं, 'पठान' (Pathaan) का ट्रेलर सामने आने के बाद फैंस इस फिल्म क बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें:Pathaan controversy: 'पठान' विवाद के बीच KRK ने शाहरुख को दी ये सलाह, बोले- अफगानिस्तान के लिए नहीं है फिल्म