हैदराबाद : शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' आगामी 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म को रिलीज होने में अब बस 20 दिन ही बचे हैं. लेकिन इन 20 दिनों से पहले पठान का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पठान का लीक ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पठान के ट्रेल को फैंस इधर से उधर खूब शेयर कर रहे हैं. इधर, कहा जा रहा है कि फिल्म के विवादित सॉन्ग 'बेशर्म रंग' को रीशूट करने के चलते फिल्म की रिलीज डेट को भी टाला जा सकता है.
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'पठान' का यह ट्रेलर फैनमेड ट्रेलर है, जिसने चंद घंटों में सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फैन मेड इस ट्रेलर पर शाहरुख खान के फैंस धड़ल्ले से इस पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'बहुत बढ़िया एडिटिंग'. दूसरे यूजर ने लिखा है, अब पठान के लिए और इंतजार नहीं कर सकता हूं'.
कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर?