मुंबई : सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' रिलीज के लगभग दो महीने बाद प्राइम वीडियो पर आ गई है. फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पठान' की रिलीज के बाद काफी उत्साहित हैं. लंबे समय के इंतजार के बाद फिल्म का प्रीमियर 22 मार्च को हिंदी, तमिल और तेलुगु में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है. फिल्म में शाहरुख खान के कुछ एक्स्ट्रा सीन्स जोड़ा गया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
बता दें कि थिएटर्स में रिलीज होने से पहले 'पठान' का कई सीन्स डिलीट कर दिए गए थे. वहीं, ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म में उन सीन्स को जोड़ा गया है. एक सीन में रूसी ऑफिसर पठान को टॉर्चर करते हुए होते दिखाया गया है. इस सीन में पठान को कुर्सी से बंधा हुआ देखा गया है. इस सीन में ऑफिसर पठान से पूछता है, "बता दो पठान, तुम जानते हो, अंत में सब बोलते हैं.' पठान उसके साथ मजाक करते हुए कहता हैं, 'तेरी हिंदी बहुत अच्छी है. तेरी मां हिंदुस्तान गई थी? या ज्वाइंट ऑपरेशन.'
पठान का एक्स्ट्रा सीन्स
वहीं, एक दूसरे सीन, जिसमें शाहरुख खान लिफ्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जबकि तीसरा सीन रुबाई (दीपिका पादुकोण) का है, जिसमें डिंपल कपाड़िया रुबाई से ऑन-फ्लाइट पूछताछ करते हुए नजर आ रही है. शाहरुख खान के फैंस ने इन सीन्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.