हैदराबाद :Pathaan New Poster : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर और कई पोस्टर भी रिलीज हो चुके हैं, जिसे दखने के बाद फैंस की बेचैनी और भी ज्यादा बढ़ गई है. वो इसलिए क्योंकि शाहरुख पूरे चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं और वो भी एक्शन अवतार में. अब फिल्म से एक और पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान हाथ में गन लिये दिख रहे हैं.
फिल्म का नया पोस्टर
फिल्ममेकर यशराज बैनर ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर कर लिखा है, 'उसे लड़ाई के लिए हमेशा शॉटगन मिलता है, यशराज के 50 साल होने पर पठान सेलिब्रेट, हिंदी, तमिल और तेलूगू में जल्द आपके नजदीकी सिनेमघरों में.
इससे पहले फिल्म 'पठान' को लेकर फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने बड़ी जानकारी साझा की थी. डायरेक्टर ने उन देशों के नाम गिनाए थे, जहां उन्होंने 'पठान' को शूट किया है.
कितने देशों में शूट हुई 'पठान'?
सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में बताया था कि बॉलीवुड के तीन सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को लेकर उन्होंने एक फिल्म के लिए दुनिया के आठ देशों का दौरा किया, इनमें सबसे पहले भारत, स्पेन, यूएई, तुर्की, रूस, साइबीरिया, इटली और फ्रांस शामिल हैं. यानी एक्शन-ड्रामा और रोमांस से भरी फिल्म 'पठान' दुनिया के आठ देशों से गुजर कर पर्दे पर आ रही है. इसी के साथ फिल्म के एक्शन सीन के पोस्टर भी शेयर किए गए हैं.
शाहरुख खान ने फैंस से क्या पूछा?
इससे पहले भी शाहरुख खान ने बीते गुरुवार को फिल्म 'पठान' का नया पोस्टर शेयर कर फैंस पूछा था, 'पेटी बांध ली है....? तो चले? फिल्म को रिलीज होने में 55दिन बाकी... सेलिब्रेट... पठान... यशराज50....25 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में...हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी'. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पठान' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. वहीं, फिल्म में टाइगर श्रॉफ कैमियो करते दिखेंगे.
ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार ने शुरू की अपनी पहली मराठी फिल्म 'वेडात मराठे वीर दौड़ले सात' की शूटिंग, पढे़ं पूरी खबर