दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Movie Records : क्या बनाए-क्या तोड़े, यहां पढ़ें 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई के सारे रिकॉर्ड्स - हिंदी फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Pathaan Movie Records : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई इतिहास रचे हैं. आइए जानते हैं 'पठान' ने अपनी रिलीज के दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से क्या-क्या कमाल किया है.

Pathaan Movies Records
शाहरुख खान

By

Published : Jan 27, 2023, 10:51 AM IST

Updated : Jan 27, 2023, 11:39 AM IST

मुंबई :शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' ने देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर वो कारनामा कर दिखाया है, जो इससे उम्मीद की जा रही थी. 'पठान' 25 जनवरी को रिलीज हुई है और इसने दो दिनों में ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं कि डूबते बॉलीवुड को किनारे लगा दिया है.

ओपनिंग डे पर इंडियन सिनेमा की टॉप 6 फिल्में

बता दें, 'पठान' ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों की लिस्ट में छठवें नंबर पर आ गई है. 'पठान' से पहले 25 मार्च 2022 को रिलीज हुई साउथ फिल्म 'आरआरआर' ने 223 करोड़, 'बाहुबली-2' ने 213 करोड़, 'केजीएफ-2', 165 करोड़, 'साहो ने 125' करोड़ और 'रोबोट-2' ने 106.75 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ रुपये की कमाई कर 'पठान' 6ठें नंबर पर आ गयी है और हिंदी सिनेमा में टॉप पर पहुंची है.

इंडियन सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी पहली बॉलीवुड फिल्म

बता दें, 'पठान' ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है. पठान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 106 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, अब तक लिस्ट में सबसे ऊपर 79 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' ने कब्जा जमाया हुआ था. 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई रणबीर-आलिया स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' ने 75 करोड़ और ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' ने 74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

हिंदी सिनेमा की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

भारत में यशराज की बिगेस्ट ओपनिंग वाली फिल्में

यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' यशराज खेमे की चौथी ऐसी फिल्म है, जिसने अपनी ओपनिंग डे की कमाई से इतिहास रचा है. बता दें, यशराज फिल्म्स की अबतक की ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'वॉर' थी, जिसने पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये कलेक्शन किया था. इसके बाद सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' (34.10 करोड़) और 'एक था टाइगर' (32.93 करोड़) लिस्ट में शामिल हैं, लेकिन 'पठान' ने यशराज घराने की इन तीनों फिल्मों पर चढ़ाई कर बॉक्स ऑफिस पर महारत हासिल कर ली है. पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है.

'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए ये रिकॉर्ड

बॉलीवुड की अबतक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म (57 करोड़)

ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म (106 करोड़)

ओपनिंग डे पर हिंदी लैंग्वेज की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म (57 करोड़)

नॉन हॉलीडे पर नेट 50 करोड़ रुपये नेट कमाने वाली पहली फिल्म बनी 'पठान'

हिंदी सिनेमा की पहली और इंडियन सिनेमा की दूसरी फिल्म, जिसकी सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई (5.50 लाख) (कमाई 30 करोड़) के पार. पहले पायदान पर बाहुबली-2 (6.50 लाख टिकट सेल) है.

बॉलीवुड की पहली और इंडिया की छठवीं फिल्म जिसने वर्ल्डवाइड फर्स्ट डे 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया.

'पठान' अपनी रिलीज के दो दिनों में वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. पठान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 235 करोड़ बटोरे हैं.

पठान की स्टारकास्ट की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

भारत में 'पठान' की स्टार कास्ट की बिगेस्ट ओपनिंग फिल्में

शाहरुख खान- पठान (57 करोड़), हैप्पी न्यू ईयर (44.97 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (33.12 करोड़)

दीपिका पादुकोण- पठान (57 करोड़), हैप्पी न्यू ईयर (44.97 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (33.12 करोड़)

ये भी पढे़ं : Pathaan Box Office Collection Day 2 : 'बादशाह' ने रचा इतिहास, 'पठान' ने 2 दिनों में ही किया 100 करोड़ का आंकड़ा पार

Last Updated : Jan 27, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details