मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए आलोचकों और बॉलीवुड बायकॉट गैंग को करारा जवाब दिया है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 27 दिनों में 1000 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का बिजनेस किया है. इस अचीवमेंट से शाहरुख खान और फिल्ममेकर्स के बीच खुशी का माहौल है और मेकर्स ने पठान के 1000 करोड़ कमाते ही एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वीडियो में पठान की रिलीज से लेकर 1000 करोड़ कमाने तक का सफर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर 'पठान' मेकर्स ने अपनी खुशी जाहिर की है.
'पठान' के सुपरहिट होने का शाहरुख और फिल्ममेकर्स ही नहीं, बल्कि किंग खान के फैंस में भी जश्न का माहौल है. फिल्म निर्माता यशराज बैनर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पठान के 1000 करोड़ रुपये कमाने के बाद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पठान की रिलीज से लेकर 1000 करोड़ रुपये कमाने तक का सफर दिखाया है. इस वीडियो में फैंस के बीच पठान को लेकर कैसा क्रेज रहा, यह भी इस वीडियो में देखा जा रहा है. 'पठान' के इतिहास रचने से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. वीडियो को जारी करने से पता चलता है कि मेकर्स पठान की कमाई से गदगद हो रहे हैं और वे अपनी इस खुशी को फैंस संग बाट रहे हैं.