दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan 1000 Cr Celebration : 'पठान' के 1000 करोड़ कमाने पर मेकर्स में जश्न का माहौल, सामने आया वीडियो - शाहरुख खान की फिल्म पठान

Pathaan 1000 Cr Celebration : शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. पठान हिंदी सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है जिसमें 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम के बीच जश्न का माहौल है.

Pathaan 1000 Cr Celebration
शाहरुख खान

By

Published : Feb 22, 2023, 9:58 AM IST

Updated : Feb 22, 2023, 11:05 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए आलोचकों और बॉलीवुड बायकॉट गैंग को करारा जवाब दिया है. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 27 दिनों में 1000 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है. शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है जिसने 1000 करोड़ का बिजनेस किया है. इस अचीवमेंट से शाहरुख खान और फिल्ममेकर्स के बीच खुशी का माहौल है और मेकर्स ने पठान के 1000 करोड़ कमाते ही एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वीडियो में पठान की रिलीज से लेकर 1000 करोड़ कमाने तक का सफर दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को शेयर कर 'पठान' मेकर्स ने अपनी खुशी जाहिर की है.

सिनेमाघरों के बाहर जश्न

'पठान' के सुपरहिट होने का शाहरुख और फिल्ममेकर्स ही नहीं, बल्कि किंग खान के फैंस में भी जश्न का माहौल है. फिल्म निर्माता यशराज बैनर ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पठान के 1000 करोड़ रुपये कमाने के बाद एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पठान की रिलीज से लेकर 1000 करोड़ रुपये कमाने तक का सफर दिखाया है. इस वीडियो में फैंस के बीच पठान को लेकर कैसा क्रेज रहा, यह भी इस वीडियो में देखा जा रहा है. 'पठान' के इतिहास रचने से फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है. वीडियो को जारी करने से पता चलता है कि मेकर्स पठान की कमाई से गदगद हो रहे हैं और वे अपनी इस खुशी को फैंस संग बाट रहे हैं.

पठान की रिलीज पर फैंस का जश्न और बुर्ज खलीफा से शाहरुख की तस्वीर

1000 करोड़ी क्लब में पठान

बता दें, शाहरुख खान 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा कमाई आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने की है. 1000 करोड़ी क्लब की टॉप लिस्ट में कमाई के आंकड़े देखें तो 'दंगल' (2023.81 करोड़), बाहुबली-2 (1810.59 करोड़), केजीएफ-2 (1235.10 करोड़), आरआरआर (1169 करोड़) और 1000 करोड़ कमाकर पठान पांचवें नंबर पर आ गई है.

ये भी पढे़ं : Pathaan enters 1000 Crore Club : 'पठान' ने रचा इतिहास, 1000 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री, शाहरुख खान के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

Last Updated : Feb 22, 2023, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details