दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Releases Today : बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'पठान', 4 साल बाद शाहरुख खान की एक्शन अवतार में वापसी - शाहरुख खान की फिल्म

Pathaan Releases Today : शाहरुख खान के फैंस को जिस घड़ी का इंतजार था वो आ गई है. जी हां, 25 जनवरी को फिल्म 'पठान' देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सिनेमाघर खचाखच भरे हुए हैं.

Pathaan Released
'पठान

By

Published : Jan 25, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 9:36 AM IST

मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के फैंस के लिए 25 जनवरी का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. क्योंकि इस दिन उनके चहेते स्टार की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' रिलीज हो गई है. जी हां, पठान 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल पड़ी है और सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं. पिछली बार शाहरुख खान को फिल्म जीरो (2018) में देखा गया था. ऐसे में शाहरुख के फैंस उन्हें बतौर एक्शन एक्टर देखने के लिए उतावले हुए जा रहे थे. बता दें, यह पहली बार है जब शाहरुख खान एक्शन और स्टंटफुल फिल्म में नजर आ रहे हैं.

बता दें, 'पठान' दुनियाभर के 100 से ज्यादा सिनेमाघरों की 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर चल रही है. इंडियन सिनेमा की 'पठान' पहली ऐसी फिल्म बन गई ,है जो 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई है. वहीं, 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में हिंदी सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग के मामले में 'पठान' से साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली-2' से आगे है, लेकिन रॉकिंग स्टार यश स्टारर दमदार फिल्म 'केजीएफ 2' को पीछे छोड़ दिया है.

'पठान' की एडवांस बुकिंग 5.50 लाख से ज्यादा हुई थी और वहीं, बाहुबली-2 की एडवांस बुकिंग 6.50 से ज्यादा है. 'पठान' ने अपनी एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. 'पठान' को लेकर शाहरुख खान के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी की सुबह सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है. दर्शकों को संभालने के लिए प्रशासन ने पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया हुआ है.

'पठान' हाउस फुल चल रही है और टिकट के लिए मारा-मारी हो रही है, लेकिन सबसे पहले वही दर्शक फिल्म का मजा ले रहे हैं, जिन्होंने एडवांस टिकट बुक करवाया है.

'पठान' के बारे में बता दें, ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया अहम रोल में नजर आ रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Naatu Naatu Song Nominated For Oscar: जूनियर NTR ने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर नामांकन मिलने पर केरावनी, चंद्रबोस को सराहा

Last Updated : Jan 25, 2023, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details