मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के फैंस के लिए 25 जनवरी का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है. क्योंकि इस दिन उनके चहेते स्टार की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' रिलीज हो गई है. जी हां, पठान 25 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में चल पड़ी है और सिनेमाघर दर्शकों से खचाखच भरे हुए हैं. इस फिल्म से शाहरुख खान 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापस लौटे हैं. पिछली बार शाहरुख खान को फिल्म जीरो (2018) में देखा गया था. ऐसे में शाहरुख के फैंस उन्हें बतौर एक्शन एक्टर देखने के लिए उतावले हुए जा रहे थे. बता दें, यह पहली बार है जब शाहरुख खान एक्शन और स्टंटफुल फिल्म में नजर आ रहे हैं.
बता दें, 'पठान' दुनियाभर के 100 से ज्यादा सिनेमाघरों की 2500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर चल रही है. इंडियन सिनेमा की 'पठान' पहली ऐसी फिल्म बन गई ,है जो 100 से ज्यादा देशों में रिलीज हुई है. वहीं, 'पठान' ने एडवांस बुकिंग में हिंदी सिनेमा की सभी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग के मामले में 'पठान' से साउथ की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली-2' से आगे है, लेकिन रॉकिंग स्टार यश स्टारर दमदार फिल्म 'केजीएफ 2' को पीछे छोड़ दिया है.
'पठान' की एडवांस बुकिंग 5.50 लाख से ज्यादा हुई थी और वहीं, बाहुबली-2 की एडवांस बुकिंग 6.50 से ज्यादा है. 'पठान' ने अपनी एडवांस बुकिंग से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. 'पठान' को लेकर शाहरुख खान के फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. 25 जनवरी की सुबह सिनेमाघरों में भारी भीड़ नजर आ रही है. दर्शकों को संभालने के लिए प्रशासन ने पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया हुआ है.