दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan In Pakistan : बैन के बावजूद पाक पहुंची 'पठान', गैर-कानूनी रूप से चल रही फिल्म से पड़ोसी मुल्क में मचा बवाल - पाकिस्तान में पठान की गैर कानूनी स्क्रीनिंग

Pathaan In Pakistan : शाहरुख खान की फिल्म पठान को पाकिस्तान में गैर-कानूनी रूप से दिखाया जा रहा है, जबकि साल 2019 से पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर बैन लगा हुआ है. अब पठान की स्क्रीनिंग से पाकिस्तान में बवाल मच गया है. वहीं, पाकिस्तान में पठान का क्रेज ऐसा है कि वहां भी सारे टिकट बिक चुके हैं.

Pathaan In Pakistan
पठान पाकिस्तान

By

Published : Feb 3, 2023, 1:25 PM IST

मुंबई : शाहरुख खान पिछले 30 सालों से इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इस बाबत देश और दुनिया में उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट बड़ी लंबी हैं. शाहरुख के फैंस को उनकी फिल्मों का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है. अब यह फैंस देश के हो या फिर विदेश के. शाहरुख और उनकी फिल्मों का जलवा दुनियाभर में है. फिलहाल शाहरुख खान अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' से चर्चा में हैं. फिल्म 'पठान' ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. अब पठान को लेकर कहा जा रहा है कि वह पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में गैर-कानूनी रूप से दिखाई जा रही है. गौरतलब है कि पुलवामा अटैक (2019) के बाद पाकिस्तान के कलाकार और फिल्मों पर भारत ने बैन लगा दिया था, जो अभी तक जारी है.

दुनियाभर में पठान का जलवा

बता दें, फिल्म 'पठान' सिर्फ पाकिस्तान को छोड़कर दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों की 8000 हजार स्क्रीन्स पर 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. पठान को घरेलू स्क्रीन 5,500 तो ओवरसीज में 2,500 पर देखा जा रहा है. अब पठान का दुनियाभर में क्रेज और पागलपन देख पाकिस्तान में भी इस फिल्म को देखने की तड़प साफ देखी जा सकती है. बता दें, पाकिस्तान में इस फिल्म को चोरी-छिपे गैर-कानूनी रूप से देखा जा रहा है.

पाक में पठान की टिकट का प्राइज हाई

डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर एक एड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पठान की कराची में स्क्रीनिंग हुई है. यहां फिल्म को दिखान के लिए 900 रुपये में टिकट बेचा जा रहा है. इस विज्ञापन में बताया गया है कि पठान को डिफेंस हाउसिंग ऑथोरिटी में फिर से दिखाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो, जिस कंपनी ने पठान को पाकिस्तान में दिखाने का जिम्मा उठाया है वह यूके बेस्ड फारयवर्क इवेंट्स है.

पाक में पठान की टिकट का विज्ञापन

पाक में बिक गए पठान के सारे

इधर, विज्ञापन में यह भी बताया गया है कि पठान के सारे टिकट मिनटों में बिक गये हैं और अब दो एक्स्ट्रा शो चलाए जाएंगे. रविवार को भी यह शो दिखाए जाएंगे.

पाक में मचा बवाल

अब जब पठान को पाकिस्तान में चोरी-छिपे देखने की खबर आग की तरह फैल गई, तो पाक आवाम ने वहां हल्ला बोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाक आवाम का कहना है कि जब भारतीय मुल्क की फिल्में उनके यहां बैन हैं, तो पठान को क्यों दिखाया जा रहा है. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर पठान को लेकर जंग छिड़ गई है.

डिलीट किया गया पोस्ट

बता दें, बवाल मचने के बाद यह पोस्ट फेसबुक से डिलीट कर दिया गया है. गौरतलब है कि साल 2019 में पाकिस्तान की फिल्म एक्जिबिटर्स कम्यूनिटी ने भारतीय फिल्मों को पाक में बैन करने का फैसला लिया था. ऐसे में अब पठान को पाकिस्तान में गैर-कानूनी तरीके से दिखाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं : Pathaan Box Office Collection Day 9 : 'पठान' का बॉक्स ऑफिस पर धमाका, 9वें दिन छुआ 700 करोड़ का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details