मुंबई:फेमस टीवी शो सरस्वतीचंद्र के सरस तो याद ही होंगे आपको...जी हां सही पहचानें जो शाहरुख खान की हालिया रिलीज पठान में शानदार अंदाज में दिखा दिए थे, वही एक्टर. सरस नाम से रातों रात फेमस हुए एक्टर गौतम रोड़े ने फैंस के साथ बड़ी खुशखबरी शेयर की है. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक एनिमेटेड वीडियो के साथ फैंस को जल्द पिता बनने की जानकारी दी है. एनिमेटेड वीडियो शेयर कर उन्होंने फैंस को बताया कि जल्द ही उनकी घर में किलकारी गुंजने वाली है.
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी पंखुड़ी रोड़े के साथ एक वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा 'हमारा परिवार बढ़ने वाला है और जैसे-जैसे हम इस नए चरण की ओर बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे हम इस नई भूमिकाओं को निभाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में दो लाइन बढ़ाते हुए आगे लिखा कि इस नई राह के लिए हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. शेयर्ड वीडियो में गौतम और पंखुड़ी एनिमेटेड हैं और पहले भाग में लिखा नजर आता है कि जब हम मिले. दूसरे में बैंड बाजा और बारात लिखा नजर आया और वहीं तीसरी टेक और सीन में लिखा गुडन्यूज.