मुंबई : शाहरुख खान नाम तो सुना ही होगा, जिसे बॉलीवुड में 'किंग ऑफ खान', 'बादशाह' और 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से भी जाना जाता है. अब 25 जनवरी के बाद से उन्हें 'पठान' के नाम से बुलाया जाएगा. जी हां, 25 जनवरी को शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पठान की पूरी टीम और फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर खलबली मची हुई है. इससे पहले शाहरुख भी बार-बार सोशल मीडिया पर आकर पठान पर फैंस का रिएक्शन जा रहे हैं. शाहरुख ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना AskSRK सेशन खोला, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से खुलकर बात की. वहीं, एक फैन ने पूछा कि पठान देखूं या पहले हनीमून पर जाऊं?, इस पर शाहरुख खान ने भी बड़ी खूबसूरती से जवाब दिया है.
शाहरुख की ली चुटकी
एक यूजर शाहरुख खान की एक महिला के गेटअप वाली तस्वीर शेयर कर करता है, जिस पर शाहरुख ने लिखा- अरे नहीं, ये मैं हूं एक महिला की तरह ड्रेस किए हुए. मुझे पता है मैं हर अवतार में बहुत अट्रेक्टिव लगता हूं, लेकिन तुम्हें अपने लिए बेहतर क्रश ढूंढनी होगी, मेरे दोस्त. ध्यान भटकाने के लिए माफी. इस तस्वीर में शाहरुख पिंक ब्लाउज पहने हुए हैं, वहीं महिलाओं जैसे लंब बाल, मांग टीका, गले में चेन पहने हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान पर साधा निशाना?