मुंबई : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' ने फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचाकर रख दिया है. फिल्म ने 21 दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की रफ्तार कभी धीमी पड़ती है तो कभी बॉक्स ऑफिस पर एकदम से दहाड़ मारती है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. अब शाहरुख खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है, जिन्होंने अभी तक 'पठान' सिनेमाघर में नहीं देखी है और जो सिर्फ थिएटर्स में ही इस फिल्म को देखने की चाह रखते हैं और अभी तक देख नहीं पाए हैं तो उनके लिए यह खबर बड़े काम की है. बता दें, फिल्ममेकर्स ने फिल्म का टिकट के दाम आधे से भी कम कर दिए है.
पठान ने किया 500 का आंकड़ा पार
बता दें, फिल्ममेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दर्शकों संग एक बड़ी गुडन्यूज शेयर की है. यशराज बैनर ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है, 'पठान डे इनकमिंग, पठान ने नेशनल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस मौके पर इस शुक्रवार आओ सेलिब्रेट करें, पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस और अन्य पार्टिसिपेंटिग सिनेमा में पठान की टिकट सीधे 110 रुपये में खरीदकर फिल्म का लुत्फ उठाएं.