मुंबई: फिल्म 'पठान' को प्रमोट करने के लिए मेकर्स नए-नए स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं. यश राज फिल्म्स कंपनी लीड एक्टर्स के इंटरव्यू के वीडियोज अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. मेकर्स ने शाहरुख खान के बाद फिल्म में विलेन का रोल निभा रहे जॉन अब्राहम का इंटरव्यू 'पठान कन्वर्सेशन विद जॉन अब्राहम' का वीडियो अपलोड किया है. इस 4.19 मिनट के वीडियो में जॉन ने 12 सवालों के जवाब दिए हैं.
जॉन अब्राहम ने 'पठान' में 'जिम' नाम के कैरेक्टर का रोल कर रहे हैं. जॉन ने अपने रोल के बारे में बताया, 'जिम कूल बंदा है, पर खतरनाक भी है. जिम 'धूम’ वाले पुराने जॉन अब्राहम को वापस लेकर आया है. मुझे पठान के एक्शन सीक्वेंस पसंद हैं. एक सीक्वेंस बर्फ पर मोटरसाइकिल पर था, एक ट्रक पर था और तीसरा हवा में है, जो कि काफी शानदार है.'
वहीं दूसरे सवाल- स्क्रीन पर जब पठान जिम से भिड़ेगा तो क्या हुआ? जॉन अब्राहम ने इसका जवाब देते हुए बताया, 'धमाका होगा. लार्जर दैन लाइफ एक्शन उम्मीद कीजिए. बड़ी स्क्रीन पर जब दो लोग एक-दूसरे को खत्म करने पर तुले होंगे, यह एक्स्पीरियेंस काफी मजेदार होगा.'
मैंने 'पठान' में बेअर बॉडी पर चला थी गोली- जॉन