मुंबईः शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने पहले ही दिन वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये की ओपनिंग कारोबार किया. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के नेतृत्व में बनी इस फिल्म ने पहले दिन दुनिया भर में 102 करोड़ रुपये की कमाई की. इसी के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 100 क्लब में शामिल होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बन गई. वहीं भारत में अनुमान के मुताबिक पहले दिन 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. फिल्म विश्लेषकों को अनुमान है कि गणतंत्र दिवस पर पठान भारत में भी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगा. उम्मीद की जा रही है की गणतंत्र दिवस पर सार्वजनिक अवकाश होने के कारण 'पठान' आराम से 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगा.
अनुमानों के मुताबिक दुनिया भर के 800 से ज्यादा स्क्रीन पर पठान को रिलीज किया गया था. भारत में भी 'पठान' के रिलीज होने के कारण कई राज्यों में रीजनल फिल्मों से स्क्रीन छीन गया. इसके अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों पर प्रभाव पड़ा है. महाराष्ट्र में कई मराठी फिल्मों से स्क्रीन छीन जाने पर कई संगठनों ने अपना विरोध भी दर्ज करया है. साथ ही चेतावनी दी है की अगर 'पठान' के कारण मराठी फिल्मों से स्क्रीन छीना तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया का कहना है कि अगर फिल्म 'पठान' आज गणतंत्र दिवस की तरह छुट्टी के दिन रिलीज होती तो कारोबार का आंकड़ा और भी ज्यादा होता. इसके बाद भी 'पठान' अब तक की सबसे बड़ी हिंदी डेब्यू की सूची में शीर्ष स्थान लिए कड़ी दौड़ में है. सही आंकड़ा आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पायेगा. ऋतिक रोशन की स्टारर वॉर (53.3 करोड़ रुपये) और आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (52 करोड़ रुपये) के साथ जूझ रहे हैं. इसके अलावा कन्नड़ फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 का डब संस्करण (53.9 करोड़ रुपये) से मुकाबला है.