मुंबई : शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज के लिए तैयार खड़ी है. फिल्म 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है. 'पठान' के ट्रेलर से पता चलता है कि यह एक देशभक्ति फिल्म है. ऐसे में शाहरुख के फैंस को चार दिनों का भी इंतजार नहीं हो रहा है. इधर, फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग में भी इतिहास रच दिया है. 'पठान' ने अपनी एडवांस टिकट बुकिंग की कमाई से 9 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं. इस हिसाब से फैंस के बीच 'पठान' को देखने की बेचैनी साफ नजर आ रही है. ऐसे में एडवांस बुकिंग के आधार पर 'पठान' की ओपनिंग डे की कमाई का अनुमानित आंकड़ा सामने आ गया है.
एडवांस बुकिंग में तोड़ा रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक ट्वीट के मुताबिक, बीते गुरुवार की रात 11 बजे तक फिल्म की एडवांस बुकिंग में 1 लाख 17 हजार टिकट बुक हो चुके हैं, जो हिंदी सिनेमा में आज तक नहीं हुआ है. एडवांस बुकिंग की इस ताबड़तोड़ कमाई पर तरण का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आने वाली है. बता दें, पीवीआर-51 हजार, इनोक्स-38,500 और सिनेपॉलिस-27,500 'पठान' की टिकट की एडवांस बुकिंग कर चुके हैं.
पहले दिन कितना कमाएगी पठान?
इस हिसाब से कहा जा रहा है कि अपने ओपनिंग डे पर 'पठान' बॉक्स ऑफिस 39 से 41 करोड़ रुपये बटोर सकती है, क्योंकि चार साल बाद शाहरुख खान बतौर एक्टर अपनी फिल्म लेकर पर्दे पर आ रहे हैं. इससे पहले शाहरुख की चार फिल्में (जीरो, रईस, फैन और जब हैरी मेट सेजल) बॉक्स ऑफिस पर जल्दी ही दम तोड़ गई थीं. अब शाहरुख खान को फिल्म 'पठान' बड़ी उम्मीदे हैं. हो सकता है कि 'पठान' साल 2023 की सबसे बड़े ओपनिंग फिल्म साबित हो.