मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बिगड़ती किस्मत संवार रही है. बीते तीन-चार साल से बॉयकॉट की मार झेल रहे बॉलीवुड ने 'पठान' की सफलता से एक बार फिर नईं सांसें भरी हैं. फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई और देश और दुनिया के थिएटर्स में गदर मचाकर रखा हुआ है. 55 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली फिल्म 'पठान' ने महज पांच दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ 'पठान' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 500 करोड़ रुपये कमाने वाली टॉप 5 इंडियन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
2.0 (रोबोट 2)
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस. शंकर ने फिल्म 'रोबोट-2' का निर्देशन किया था. फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी और फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. 570 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म 2.0 ने महज 8 दिनों में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. 2.0 ने 8 दिनों में 510 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म की लीड स्टारकास्ट में रजनीकांत, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय और ऐमी जैक्सन को देखा गया था.
केजीएफ-2 (KGF-2)
बीते साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई रॉकिंग स्टार यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ-2' ने इंडियन सिनेमा में भूचाल लाकर रख दिया था. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, केजीएफ-2 ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 4 दिनों में 500 करोड़ कमाकर इतिहास रच दिया था. फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 560 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 500 करोड़ी क्लब में 'केजीएफ-2' तीसरे नंबर पर है.
आरआरआर (RRR)