मुंबई : शाहरुख खान की जलवा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर छाया हुआ है. शाहरुख खान अपनी एक्शन पैक्ड फिल्म पठान से तो कमबैक किया ही है, साथ ही पठान की कमाई से सारे रिकॉर्ड इधर-उधर कर दिये हैं. पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और अब फिल्म ने 9 दिनों में छप्पर फाड़ कमाई कर ली है. कमाल की बात यह है कि पठान ने सेंकेंड वीकेंड खत्म होने से पहले वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
पठान की 9वें दिन कमाई
ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये से खाता खोलने वाली एक्शन मूवी 'पठान' ने 9वें दिन भी डबल डिजिट में कमाई कर धमाका कर दिया है. फिल्म ने 9वें दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 15.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है. अब पठान की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 364 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ 'पठान' ने एक बार फिर शाहरुख को कॉन्फिडेंस हाई कर दिया है.