मुंबई :ओपनिंग डे पर तहलका मचाने वाली शाहरुख खान की एक्शन पैक्ड फिल्म 'पठान' ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. 26 जनवरी हॉलीडे के दिन 'पठान' ने यह करनामा किया था. वहीं, 25 जनवरी नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म ने 57 करोड़ रुपये से इंडियन बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था. अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई सामने आ गई है. 'पठान' की तीसरे दिन की कमाई पहले और दूसरे दिन के मुकाबले बेहद कम है. हालांकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और इंडियन बॉक्स ऑफिस 150 के पार पहुंच चुकी है.
पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
'पठान' ने तीसरे दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि दूसरे दिन के कलेक्शन (70 करोड़) का आधा भी नही हैं. पठान ने हिंदी बेल्ट में दूसरे दिन की कमाई से सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिये थे, लेकिन तीसरे दिन की कमाई में वह 'दंगल',' बाहुबली-2' और 'केजीएफ-2' से काफी पीछे रह गई है.
इन फिल्मों के नहीं तोड़ सकी रिकॉर्ड