मुंबई :शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के असली 'बादशाह' हैं. जी हां, शाहरुख की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. 'पठान' ने दो दिन में इतनी कमाई की है कि हिंदी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड इधर-उधर कर दिये हैं. वर्ल्डवाइड बिग ओपनिंग के बाद पठान ने अपनी दो दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 26 जनवरी की रात तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है.
उम्मीद से आगे निकली 'पठान'
'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया था. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान ने 57 करोड़ रुपये से खाता खोला था. 'पठान' हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. फिल्म के दूसरे दिन इंडिया में 60 से 65 करोड़ के कलेक्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन 'पठान' इस उम्मीद से आगे बढ़कर 70 करोड़ रुपये की कमाई कर गई.
'पठान' ने दूसरे दिन ली 100 करोड़ी क्लब में एंट्री
'पठान' ने दो दिनों में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 127 करोड़ रुपये कमाकर इतिहास रच दिया है. रिपब्लिक डे पर फिल्म 'पठान' को बड़ा फायदा मिला और फिल्म की कमाई दूसरे ही दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म 'पठान' ने दो दिनों में वर्ल्डवाइड 235 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें, फिल्म 'पठान' की पूरी स्टारकास्ट और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की यह पहली फिल्म है, जिसने अभी तक ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. 'पठान' ने यश स्टारर साउथ फिल्म 'केजीएए-2' की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हिंदी वर्जन में 'केजीएफ-2' ने दूसरे दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 47 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि पठान ने 70 करोड़ रुपये बटोरे. पूरी दुनिया में 'पठान' ने आंधी ला दी है. बता दें, इधर कश्मीर में भी 32 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा है. कश्मीर के सभी थिएटर्स पर 32 साल बाद हाउस फुल का बोर्ड लग गया है.
ये भी पढे़ं : Pathaan in Kashmir: कश्मीर में टूटा 32 साल का रिकॉर्ड, सिनेमा हॉल के बाहर लगा Housefull का साइन बोर्ड