मुंबई :बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'पठान' से फिल्म इंडस्ट्री में सॉलिड कमबैक किया है. फिल्म ने देश और दुनिया के बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचाकर रखा हुआ है. फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज हुई थी और अब फिल्म अपनी रिलीज के 20वें दिन (13 फरवरी) में चल रही है. फिल्म का जादू अभी तक बरकरार है और फिल्म कमाई में तीसरे वीकेंड में बड़ा उछाल देखने को मिला है. फिल्म 'पठान' ने 19वें दिन मोटी कमाई की है, जो उसके बीते कुछ दिनों की दैनिक कमाई से ज्यादा है. फिल्म 15 दिन के बाद से सिंगल डिजिट में कमाई कर रही थी, लेकिन रविवार (12 फरवरी) को 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल ही हो गया.
Pathaan Box Office Collection Day 19 : 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मारी दहाड़, 19वें दिन का कलेक्शन चौंका देगा
Pathaan Box Office Collection Day 19 : बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'पठान' का तूफान अभी भी जारी है और फिल्म ने 19वें दिन की कमाई से बड़ा कमाल किया है. अब पठान की वर्ल्डवाइड कमाई इतने करोड़ हो गयी है.
पठान की 19वें दिन की कमाई
बता दें, फिल्म 'पठान' ने 19वें दिन हिंदी वर्जन में 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, इंडिया में हिंदी वर्जन में 'पठान' की कुल कमाई 486.25 करोड़ रुपये है. जबकि ऑल ओवर 588 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन हुआ है. फिल्म ने19 दिनों में ओवरसीज में 358 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड 946 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'पठान' की नजर अब 1000 करोड़ के आंकड़े पर हैं, जो आने वाले वीकेंड तक कमाल हो जाएगा. बता दें, आने वाले वीकेंड (17 फरवरी) को कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' रिलीज होने जा रही है. अगर पठान ने 17 फरवरी को तक 1000 करोड़ का आंकड़ा छू लिया तो फिल्म के लिए यह बड़ा अचीवमेंट होगा, नहीं तो फिर नौजवान कार्तिक की लव-एक्शन ड्रामा फिल्म शहजादा के लिए थिएटर में दौड़ेंगे.