दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pathaan Box Office Collection Day 16 : 'पठान' 1000 करोड़ के करीब, बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रचा अब ये इतिहास - पठान बॉक्स ऑफिस

Pathaan Box Office Collection Day 16 : 'पठान' ने अपनी 16वें दिन की कमाई से इतिहास रच दिया है. फिल्म अब 1000 करोड़ रुपये के नजदीक है और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' को पीछे छोड़ने में लगी है.

Pathaan Box Office Collection Day 16
पठान

By

Published : Feb 10, 2023, 5:20 PM IST

मुंबई :शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. पठान ने रिलीज होते ही ओपनिंग डे पर देश और दुनियाभर में तहलका मचा दिया था. 'पठान' ने ओपनिंग डे पर रिकॉर्डतोड़ 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म अब अपनी रिलीज के 17वें दिन में चल रही हैं. फिल्म का 16 दिनों का कलेक्शन सामने आ गया है. फिल्म 1000 करोड़ रुपये के करीब है और इतिहास रचने जा रही है.

पठान की 16वें दिन की कमाई

यशराज स्पाई यूनिवर्स की सबसे हिट फिल्म 'पठान' ने 16वें दिन वर्ल्डवाइ़ड 11 करोड़ रुपये और भारत में 5.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 888 करोड़ रुपये हो गया है. देश में ग्रॉस कलेक्शन 551 करोड़ और नेट कलेक्शन 458.90 करोड़ रुपये है. फिल्म ने ओवरसीज में 337 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है.

  • 16 दिनों में वर्ल्‍डवाइड ग्रॉस कलेक्‍शन- 888 करोड़ रुपये
  • 16 दिनों में देश में ग्रॉस कलेक्‍शन- 551 करोड़ रुपये
  • 16 दिनों में विदेशों में ग्रॉस कलेक्‍शन- 337 करोड़ रुपये
  • 16 दिनों में हिंदी में नेट कलेक्‍शन- 438.51 करोड़ रुपये
  • 16 दिनों में डब वर्जन से कमाई- 20.39 करोड़ रुपये
  • 16 दिनों में देश में नेट कलेक्‍शन- 458.90 करोड़ रुपये
टॉप हाइएस्ट ग्रॉसिंग भारतीय फिल्म वर्ल्डवाइड

पठान ने रचा फिर इतिहास

बता दें, हिंदी सिनेमा में 'पठान' ने एक और इतिहास रच दिया है. पठान हिंदी में सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. देश में हिंदी वर्जन की कमाई 438.51 रुपये है और तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन 458.90 रुपये बैठता है. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि फिल्म रविवार तक 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी.

ये भी पढे़ं : PM Modi Praises Pathaan : भरी संसद में पीएम मोदी ने की 'पठान' की तारीफ?, खुशी से झूमे शाहरुख के फैंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details