मुंबई :बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने तमाम विरोधियों और बॉलीवुड बॉयकॉट गैंग के मुंह पर 'पठान' से ऐसा पट्टा बांधा है कि अब वे इसे खोलने से पहले 100 बार सोचेंगे. यह हम नहीं बल्कि 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई कह रही है. फिल्म 'पठान' ने 12 दिनों में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. शाहरुख खान जिनका बीते चार साल से बॉलीवुड करियर खत्म माना जा रहा था उन्होंने आखिर बता दिया 'पठान जिंदा है'.
पठान का 12वें दिन का कलेक्शन
बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म 'पठान' अपने 13वें दिन की रिलीज में चल रही है. फिल्म ने 12वें दिन (रविवार-5 फरवरी) यानि दूसरे वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 400 करोड़ रुपये को क्रॉस कर गया है.
पठान की वर्ल्डवाइड कमाई
'पठान' का मैजिक वर्ल्डवाइड अभी भी बरकरार है. 5 दिन में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा चुटकी में पार करने वाली 'पठान' ने अब 12 दिनों में कमाई के 800 करोड़ के आंकडे को पार कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 850 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन है.
'दंगल' को दी पटखनी
बता दें, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली आमिर खान स्टारर फिल्म 'दंगल' थी, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 387 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, लेकिन शाहरुख ने 'पठान' से इस रिकॉर्ड को तोड़ हिंदी सिनेमा में अपने नाम नया रिकॉर्ड कायम किया है. बता दें, फिल्म 'पठान' ने दंगल को मात देते हुए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 430 करोड़ रुपये बटोरे हैं. बता दें, 'पठान' 12 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जिंदा है और अब देखना यह है कि फिल्म की कमाई कहां जाकर रुकती है.
ये भी पढे़ं : Nora Fatehi Birthday : आंखों में आंसू और चंद रुपये लेकर भारत आईं थी नोरा फतेही, आज हैं इतने करोड़ की मालकिन