मुंबई : बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान एक बार फिर अपने स्टारडम की ओर बढ़ते दिख रहे हैं. बीते कई सालों से शाहरुख बड़े पर्दे पर लगातार फैल साबित हो रहे थे. पिछली कुछ फिल्में हैं, जो शाहरुख को बड़ा नाम नहीं दिला सकी, लेकिन शाहरुख अपने डूबते करियर को किनारा लगाने के लिए 'पठान' से आस लगाए बैठे हैं, जो 25 जनवरी को देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को 'पठान' बहुत पसंद आ रही है और वह सिनेमाघरों में 'पठान' की तरह खुशी से झूम रहे हैं. लेकिन जो एक बात यहां जो गौर करने वाली है, वो यह है कि फिल्म 'पठान' से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 8 साल बाद पर्दे पर नजर आ रही है. क्या शाहरुख खान के लिए दीपिका पादुकोण लकी हैं...क्योंकि इस जोड़ी की यह चौथी फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर रही है.
शाहरुख की लकी चार्म है दीपिका पादुकोण?
'पठान' से एक बार फिर दीपिका-पादुकोण की हिट जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आ रही है. 8 साल बाद शाहरुख खान अपनी लकी चार्म दीपिका पादुकोण के साथ बड़े पर्दे पर लौटे हैं और हिट होने की कगार पर हैं. बता दें, फिल्म इंस्डस्ट्री में दीपिका पादुकोण को शाहरुख खान ने ही लॉन्च किया था.
ओम शांति ओम (2007) से चमकी किस्मत
दीपिका पादुकोण की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'ओम शांति ओम' (2007) थी, जिसे फराह खान ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख-दीपिका की जोड़ी ने पहली बार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. 35 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' ने वर्ल्डवाइड 108 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
'चेन्नई एक्सप्रेस' से फिर पकड़ी रफ्तार
बता दें, 'ओम शांति ओम' के बाद शाहरुख खान 'भूतनाथ' (2008), 'रब ने बना दी जोड़ी' (2008), 'बिल्लू' (2009), 'माई नेम इज खान' (2010), 'रा-वन' (2011), 'डॉन-2' (2011), 'जब तक है जान' (2012) जैसी फिल्मों में नजर आए. 'माई नेम इज खान' को छोड़कर शाहरुख की बाकी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एवरेज ही साबित हुईं. इसके बाद साल 2013 में एक बार फिर शाहरुख-दीपिका की जोड़ी नजर आई. एक्शन डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म 'चेन्नई एक्स्प्रेस' में शाहरुख-दीपिका को कास्ट किया. बता दें, फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 70 करोड़ के बजट में बनी थी, जिसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये कमाकर दिए थे और एक बार फिर शाहरुख के करियर ने रफ्तार पकड़ी.
'हैप्पी न्यू ईयर' से भी हुआ धमाका